प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन/नगर निगम की DPR सहित अन्य अनियमितताओं की हो जाँच EOW से

नगर पालिक निगम सागर में डीपीआर सहित अन्य अनियमितताओं की जांच ईओडव्लू से कराने की मांग,प्रभारी मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
मप्र(सागर)–/पालिक निगम सागर द्वारा झील सफाई,एलिवेटेड कॉरिडोर सहित विगत पांच वर्षों में बनवाई गई DPR तथा नगर पालिक निगम में व्याप्त अनियमितताओं /भ्रष्टाचार की जांच EOW से कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गयी कि नगर पालिक निगम सागर द्वारा तालाब सफाई,एलिवेटेड कॉरिडोर सहित अन्य कार्यों के लिये विगत पांच वर्षों में DPR निर्मित करायी गयी है जिसमें भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की संभावना है इसलिये उक्त DPR में अपनायी गयी प्रक्रिया,औचित्य एवं स्वीकृति संबंधी बिंदुओं पर उसकी वैधनिकता की जांच करायी जाना चाहिये साथ ही निर्मित डीपीआर पर जिस मद में जितना भुगतान जिस व्यक्ति या संस्था को किया गया उस भुगतान या खर्च किये गये धन के व्यय के औचित्य, डीपीआर निर्माण पर जो भी खर्चा हुआ क्या वह नियम,कानून के अनुसार है आदि बिंदुओं पर जांच होना आवश्यक है ताकि सार्वजनिक धन के दुर्पयोग को बचाया जा सके एवं दोषियीं को जेल भेजा जा सके।
ज्ञापन में यह भी मांग की गयी है कि विगत पांच वर्षों में उपरोक्त निगम में खरीदी,ठेके,टेण्डर,वर्क आर्डर सहित तमाम कार्यों में खुलकर नियम कानून का मख़ौल उड़ाया गया है जिसकी जांच की जाना जरूरी है।
प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि नगर पालिक निगम भ्रष्टाचार का पोषक बनता जारहा है।विगत पांच वर्षों में डीपीआर निर्माण के पीछे जो खेल खेला जा रहा है उसकी जांच होना आवश्यक है क्योंकि डीपीआर के नाम पर एक बहुत बड़ा घोटाला निगम के अंदर पल रहा है साथ ही बी.एल.सी घोटाला,आवास घोटाला,टेंडर ,समान खरीदी सहित अनेक कार्यो में घोर कानूनी एवं आर्थिक अनियमितता उजागर जांच में हो सकती है, इसलिये समस्त मामलों की जांच EOW से होना आवश्यक है ताकि भ्रस्टाचार एवं अनियमितता उजागर हो सके और दोषियों पर कार्यवाही हो सके एवं शासकीय धन का संरक्षण किया जा सके। कार्तिकेय रोहण ने बताया कि हमारा उद्देश्य है भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की स्थापना एवं शासकीय धन का संरक्षण करना ताकि एक स्वस्थ्य व्यवस्था की स्थापना हो सके।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ धरणेन्द्र जैन,कार्तिकेय रोहण,आकाश कोष्ठी,दीपेश सिंह ,रोहित,प्रवीण आदि सम्मिलित थे।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top