प्याज़ घोटाले के चलते कांग्रेसियों ने एपीसी प्रभांशु कमल से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन। प्याज घोटाले के दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का सौंपा ज्ञापन। साथ ही उपसंचालक मण्डी बोर्ड सागर को निलंबित कर निष्पक्ष जांच की उठी माँग
सागर–/सागर जिले की रहली, गढ़ाकोटा, देवरी कृषि उपज मंडी समितियों में मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत कृषि उपज मंडी समितियो उद्यानिकी, राजस्व विभाग आदि की सांठगांठ से हुए प्याज घोटाले के दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने तथा उप संचालक मंडी बोर्ड प्रवीण वर्मा को निलंबित कर समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अगुवाई में म.प्र. शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत रहली, गढ़ाकोटा, देवरी कृषि उपज मंडियों में हुए प्याज घोटाले की म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी द्वारा की गई शिकायत के बिन्दुओं को दरकिनार कर प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड तथा कलेक्टर सागर के द्वारा दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश के बावजूद भी आज दिनांक तक दोेषियों पर प्रकरण दर्ज न कर उपसंचालक मण्डी बोर्ड सागर प्रवीण वर्मा द्वारा दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उक्त प्याज घोटाले में उपसंचालक श्री वर्मा की संलिप्तता स्पष्ट उजागर होती है।
कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत प्याज खरीदी घोटाला में प्रथम द्रष्टया दोषी प्रवीण वर्मा उपसंचालक मण्डी बोर्ड सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर समूचे प्रकरण की अन्यत्र एजेन्सी से निष्पक्ष जांच करायी जावे जिस पर कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल ने शीघ्र ही न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान के साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद खान, कांग्रेस नेता मदन सोनी, युवक कांग्रेस नेता रोहित वर्मा, अफजल खान, समीर मकरानी आदि मौजूद थे।
ख़बर का असर.कॉम