खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित श्री गुरुनानक देव जी प्रांतीय खेल प्रतियोगिता का हुआ सागर में आयोजन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई  प्रदेश स्तरीय श्री गुरुनानक देव जी (बालक) खेल प्रतियोगिता (संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाय भोपाल)
मप्र(सागर)–/सागर में जिला स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिले के सभी विकास खंडों में करायी गयी प्रतियोगिता, इसी उद्देश्य में जिला स्तरीय प्रांतीय खेल प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 28.11.2019 को प्रातः 09:00 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें जिले के 11 विकासखंडों से लगभग 750 बालक खिलाड़ी सम्मिलित हुए प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो,एक्लेटिक्स, हालीबॉल, कुश्ती, बास्कोटोल, कुश्ती, वैसभिल, खेलों का आयोजन किया गया, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेन्च कोपा द्वारा सरस्वती माँ के समीप दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरुआत हुई, प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में सभी खेलों के प्रशिक्षक पी.टी.आई तथा सभी विकासखंडों के संविधा समन्वयक तथा बालक खिलाड़ी उपस्थित रहे,
आयोजित प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा चौधरी (शहर काँग्रेस अध्यक्ष)संबोधन में कहा कि- मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने गुरु नानक देव जी के 550वी जयंती वर्ष पर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजित कर गुरुनानक देव जी के प्रेम सदभाव एकता और भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास शुरू किया है, इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश का युवा वर्ग गुरुनानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलकर अपने शरीर और बुद्धि से सबल बनाते हुऐ समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने के साटा ही उनके संदेश को समाज में फैलाने का काम करेंगे, इसी उद्देश्य से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के खिलाड़ियो के लिए खेलो मे बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता एक अवसर के समान है, जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभाग से आगे बढ़े एवं अपना भविष्य को उज्जवल बना सके,
कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र कोष्टा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सागर द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेज किए गए, इस अवसर पर जिले के समस्त कोच, पी.टी.आई. एवं 11 विकासखंडो के समन्वयक समेत खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे
अतिथियो द्वारा विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार तथा मेडल वितरित किये गये जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी/टीमें संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुुुए
जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे सभी अतिथियों, कोचो, समन्वयको खिलाड़ियो का प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु राजेन्द्र कोष्टा- जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रेमतेती राय बास्केटबॉल कोच, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती व्हालीबॉल कोच, श्रीमती संगीता सिंह कबड्डी कोच, श्यामलाल पाल मलखम्ब कोच, श्रीमती अंजली सिंह ठाकर, चंटन मोरे, अर्जुन सिंह रावत, ताईक्वांडो कोच, रंजीत बैन, मिटालेश याटव, हेमन्त प्रजापति, विवेक सेन, बद्री प्रसाट, रामबाबू विश्वकर्मा श्रीरानू ,श्रीमती कमला गौतम,राजेशगौड़,भीकम पटेल, बसीम राजा खान, कु राखी गौड़, कु पल्लवी अवस्टी, कु डॉली अवस्थी, मनोज गौड़, कयूम जान फुटबॉल, रविन्द्र नाटोल पी.टी.आई. सरई आदि सम्मानीय लोग उपस्थित थे
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top