किसानों के हक के लिए अपर कलेक्टर से मिले विधायक लारिया
मप्र(सागर)–
आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सतगढ कढान सिचाई परियोजना जिसमें 5 गांवों के किसानो की डूब में आई जमीनों के मुआवजे एवं सिंचित जमीन को आसंचित घोषित किए जाने एवं गांव को अवार्ड घोषित ना किए जाने को लेकर आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नरयावली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया ने आज सागर अपर कलेक्टर से मिलकर कढान सिचाई बांध मे डूब मे गई शेष वचे 5 गांव के किसानों को तुरंत मुआवजा राशि उपलब्ध करने और जो सिंचित जमीन को असिंचित कर दिया गया है उसका अति शिघ्र सर्वे कराकर सिंचित घोषित किया जाए और जो गांव अवार्ड घोषित नहीं हुए हैं उन गांवों को भी अवार्ड घोषित किया जाए जिसको लेकर आज मा.विधायक लारिया जी ने अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण किया जाए जिसपर अपर कलेक्टर ने मा.विधायक जी को अश्वासन दिया की जल्द ही इस सभी समस्याओं का निराकरण किया जावेगा
गजेंद्र सिंह-9302303212