होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सांसद राजबहादुर सिंह और निर्वासित तिब्बत की संसद के सदस्य जब मिले तो बुंदेली संस्कृति और बौद्ध के आध्यात्म का हुआ समागम

बुंदेली धरा की संस्कृति और बौद्ध के आध्यात्म का हुआ समागम जब सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं निर्वासित तिब्बत की संसद के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

बुंदेली धरा की संस्कृति और बौद्ध के आध्यात्म का हुआ समागम जब सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं निर्वासित तिब्बत की संसद के सदस्य डाँ. दोन्दुप ताशी की हुई आत्मीय भेंट

मप्र(सागर)–/तिब्बती गर्म कपड़ा व्यापारी संघ हर साल शीत ऋतु में व्यापार के लिए प्रवास पर आते है,इस वर्ष उनमें उत्साह भरने निर्वासित तिब्बत की संसद के सदस्य डाँ दोन्दुप ताशी का सागर अल्प प्रवास पर आना हुआ, भारत- तिब्बत मैत्री संघ के सचिव डॉक्टर एम.डी.त्रिपाठी द्वारा सागर सांसद राजबहादुर सिंह को उनके अल्प प्रवास की जानकारी दी गई, भारत तिब्बत मैत्री संघ द्वारा सांसदद्वय के मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम में सहभागिता के लिए अनुरोध किया,सांसद सिंह ने अपने सहज स्वभाव से उस कार्यक्रम में पहुंचने की आतुर सहमति प्रदान की आज सुबह जब सांसद सिंह कार्यक्रम में पहुंचे तो दानवीर डॉ. गौर, लाखा बंजारा झील की नगरी एवं बुंदेलखंड की माटी पर एक विहंगम दृश्य देखने को मिला भारत की संसद के सांसदद्वय जब आपस में मिले तो जनमानस को राम-भरत मिलाप का दृश्य प्रतीत हुआ दोनों एक दूसरे के सहर्ष मिले सांसद डाँ. दोन्दुप ताशी ने सांसद सिंह से राजनैतिक एवं आध्यात्म विचार सांझा किए आयोजित गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा आपका हमारे नगर में प्रथम आगमन बेहद सुखद क्षण है आपके राजनैतिक एवं आध्यात्म पर सांझा किए अनुभव सर्वसाधारण के सहज एवं सफल जीवन शैली के लिए सर्वग्राही है.
उक्त कार्यक्रम के पश्चात सांसद सिंह विदिशा रवाना हुए जहां पार्टी के अन्य प्रोग्राम में वह शामिल हुए

RNVLive

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212 (हमे भेजे ख़बर)