होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

गाँधी संदेश यात्रा पहुँची सागर शहर हुआ जगह-जगह स्वागत

गाँधी संदेश यात्रा पहुँची सागर शहर हुआ जगह जगह स्वागत मप्र(सागर)–/प्रसिद्ध गांधीवादी नेता एवं एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी द्वारा शांति, ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

गाँधी संदेश यात्रा पहुँची सागर शहर हुआ जगह जगह स्वागत
मप्र(सागर)–/प्रसिद्ध गांधीवादी नेता एवं एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी द्वारा शांति, सद्भाव, अहिंसा व प्रेम का संदेश लेकर राजघाट से प्रारंभ की गई गांधी संदेश पदयात्रा आज गुरुवार 07 नवंबर को सागर पहुँची यात्रा में गांधीवादी पीएन मिश्रा और उनके 10 साथी थे
यात्रा सागर शहर पहुँचते ही स्थानीय कांग्रेसियो ने विभिन्न चौराहे गार स्वागत किया इस मौके पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला वरिष्ट नेता जितेंद्र रोहण संदीप सबलोक नितिन पचोरी मयंक तिवारी फ़हीम खान आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212