होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पुलिस अधिकारी को सलाम आज किया 50वी बार रक्तदान

जरूरतमंदों को लगातार रक्तदान कर रहें हैं सूबेदार योगेश चौकसे..चाहे वह जरूरतमंद कोई भी हो वैसे सूबेदार यह जरूर ध्यान देते हैं ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

जरूरतमंदों को लगातार रक्तदान कर रहें हैं सूबेदार योगेश चौकसे..चाहे वह जरूरतमंद कोई भी हो वैसे सूबेदार यह जरूर ध्यान देते हैं कि वास्तविक व्यक्ति की मदद हो जो सक्षम नही रक्त लेने में..

जबलपुर–/मन मेें उमंग उत्साह और जरूरतमंदों की मदद का 50 वा रक्तदान था सूबेदार योगेश चौकसे का जो जबलपुर महानगर में यातायात व्यवथा सम्हालते हुए आपको अख़्सर दिखाई देते हैं सूबेदार चौकसे अपने काम में बड़ी ही ईमानदारी का परिचय देते आये हैं जबलपुर के पहले आप सागर में पदस्थ थे और सागर के लोग आपकी अब तक तारीफे करते हैं मतलब साफ है ड्यूटी के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी हैं अधिकारी चौकसे, आज भी रक्तदान के लिए एक बीमार पिता के लिए उनकी बेटी का सूबेदार को फोन आया जिनका नाम लियाकत अली (पेसेंंट) जो सेल्वी हॉस्पिटल में भर्ती बताये गए उस वक्त सूबेदार कंट्रोल रूम ड्यूटी पर थे जानकारी लगते ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश लेकर बंसल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया रक्तदान करने के दौरान हौसलाअफजाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अमृत मीणा भी सूबेदार योगेश के साथ आये, पेसेंट को समय पर ब्लड मिला और उसकी स्थिति में सुधार भी हैं.. सूबेदार योगेश चौकसे ने बताया कि यह मेरा 50वा रक्तदान था इस तरह मुझे मानसिक शांति मिलती हैं और यह कार्य मे निरंतर करते चलूंगा..

गजेंद्र सिंह 9302303212