होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

झाबुआ में पदस्थ एडीजे की कार शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,बच्चों सहित एडीजे घायल

शिवपुरी–/झाबुआ में पदस्थ एडीजे की कार शिवपुरी झांसी फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई| हादसे में एडीजे, उनकी पत्नी और दो बच्चे भी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

शिवपुरी–/झाबुआ में पदस्थ एडीजे की कार शिवपुरी झांसी फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई| हादसे में एडीजे, उनकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा है एडीजे अपने परिवार के साथ दीपावली मनाकर कार से निवाडी के तरीचरकलां से झाबुआ जा रहे थे। इसी दौरान सुरवाया के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी|
तरीचरकलां निवाड़ी जिला टीकमगढ के रहने वाले एडीजे राजेशकुमार 50 पुत्र रामेश्वरप्रसाद झाबुआ में पदस्थ हैं| वे दिवाली के त्यौहार पर अपने गांव आये हुए थे और वापस झाबुआ अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे| उनकी कार जब सुरवाया के निकट वनवे फोरलेन पर पहुंची तो एक तेज रफतार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार डिवाईडर पर चढ गई जबकि ट्रक पलट गया जिससे कार में सवार एडीजे सहित उनकी पत्नी, बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

ख़बर का असर

Total Visitors

6190578