होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बरकोटी ट्रेवल्स की तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी

बरकोटी ट्रेवल्स की बस डायवर्सन रूट पर अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, सागर/देवरीकला–/अंम्बेडकर वार्ड और बाजार वार्ड के बीच में बरकोटी बस ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

बरकोटी ट्रेवल्स की बस डायवर्सन रूट पर अनियंत्रित होकर नाले में घुसी,

सागर/देवरीकला–/अंम्बेडकर वार्ड और बाजार वार्ड के बीच में बरकोटी बस आज तेज रफ्तार एवं क्रासिंग होने के कारण अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी, बरकोटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक – Mp -09 -FA 2657 थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस देवरी से सागर जा रही थी। शुक्रवार की दोपहर 4:00 बजे अंम्बेडकर वार्ड के पास अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई। बस घुसने से यात्रियों बाल बाल बचे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज एवं क्रासिंग होने के कारण बस आमने-सामने क्रॉसिंग होनो से कट नहीं पाई और सीधे नाले में जा घुसी बाजू में विद्युत मंडल का बिजली का खंभा एवं एक मकान था जिससे यात्रियों बाल बाल बचे ।मोके पर पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन व बस के एजेटो सहित स्थानीय नागरिक बस व यात्रियों को निकालने मे जुटे। वहीं बाजार वार्ड पार्षद नईम खान ने अपनी निजी जेसीबी बुलाकर रास्ते को खुलवाया एवं बस को निकलवाने में सहयोग किया। बस के हंसने से आवागमन में परेशानी हुई ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क के लिए

राकेश यादव की रिपोर्ट
देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश