सवा लाख रुपये की 35 पेटी अवैध देशी शराब कीमती हुआ जप्त
सागर (गौरझामर)–/पुलिस को मिल रहा था कुछ समय से पॉइंट कि एक लोडर वाहन जिस पर चौधरी लोडिंग सर्विस लिखा है अवैध गतिविधियो मे लिप्त चल रहा हैं कल दिनांक 30.09.19 को पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त लोडर वाहन से केसली तरफ से काफी मात्रा में शराब की पेटी भरकर लाने वाला है सूचना सटीक पाते ही थाना प्रभारी गौरझामर ने
अतिरिक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को विवरण बतलाया उन्होंने तुरंत ही अमले को सादे कपड़ों में तैनात होने का बोला जिसमें पुलिस सादे कपड़ों में रात्रि के लगभग 08.00 बजे पिन पॉइंट जगह पर सामान्य लोगों में घुलमिल कर वहां नजर रखें थे जब लोडर वाहन आत देखकर पुलिस ने वाहन का पीछा किया लोडर का ड्राईवर पीछा करती पुलिस से बचने के लिए ग्राम मिर्जापुर की और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने लगा पुलिस ने भी पीछा करते हुए वाहन पकड़ लिया पर उसमे बैठे 4 लङको में से 3 भागने में सफल हो गए गये और 1 लड़का मोनू उर्फ अजय तिवारी पिता अनिल तिवारी उम 22 साल निवासी गौरझामर को पकड़ लिया गया जिससे पूछताछ कर कथन लेख किया गया जिसने केसली की देशी कलारी से कुल 35 पेटी शराब लाना बताया साथ मे लोडर का ड्राईवर राजेश अहिरवार चांदपुर एवं सानू खान और डिप्टी साहब उफ।
सगीर खान साथ में थे जो भाग गये लोडर क्र0 एमपी 15जी3951 में भरकर शराब लाये थे मौके पर उपरोक्त लोडर मय 35 पेटी शराब के जप्त किया गया आरोपी मोनू उर्फ अजय तिवारी पिता अनिल तिवारी को मौके पर गिरफ्तार किया एवं फरार शुदा आरोपियों की तलाश जारी है एवं केसली शराब दुकान के ठेकेदार डेलन सिह ठाकुर की भी तलाश जारी है गिरफ्तार शुदा एक आरोपी मोनू तिवारी को जे आर पर पेश किया जा रहा है।
➡️थाना गौरझामर अप0 क्र0 207/19 धारा 34 (2)
ख़बर का असर डॉट डॉम