सीमा सुरक्षा बल के सूबेदार की भूमि पर था कब्जा फौजी को मिला इस तरह न्याय

सीमा सुरक्षा बल के सूबेदार को भूमि का कब्जा दिलाया गया था कब्जा, प्रशासन ने की इस तरह प्राथमिकता से सुनवाई..
सागर(देवरी कला)–/सीमा सुरक्षा बल में जम्मू कश्मीर में पदस्थ सूबेदार मेजर विष्णु प्रसाद को राजस्व विभाग के अमले के द्वारा देवरी तहसील में स्थित उनकी भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जाकर उन्हें कब्जा दिलाया गया, तहसीलदार देवरी कुलदीप पाराशर ने जानकारी दी है कि सूबेदार मेजर विष्णु प्रसाद पिता लक्ष्मण सिंह जो जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहे हैं , उनकी ग्राम गंगई ग्राम पंचायत खजुरिया में कृषि भूमि खसरा नंबर 101/ 9 रकवा 1. 41 हेक्टेयर है, उक्त भूमि पर दो पड़ोसी कृषकों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया था । इसकी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व निरीक्षक देवरी राजेश कोष्टी, मानसिंह तथा पटवारियों का दल गठित किया जाकर पुलिस थाना देवरी के पुलिस बल की मदद से मेजर विष्णु प्रसाद को उनकी भूमि का सीमांकन करके कब्जा दिलाया गया, भारतीय सेना एवं सुरक्षाबलों में कार्यरत जवानों एवं अधिकारियों के भूमि संबंधी विवाद के निराकरण हेतु तत्परता से कार्यवाही करने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग एवं कलेक्टर सागर के द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुरूप यह कार्यवाही करते हुए मेजर विष्णु प्रसाद को उनकी भूमि का कब्जा दिलाया गया, मेजर विष्णु प्रसाद के द्वारा राजस्व विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बाद प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।
राकेश यादव की रिपोर्ट
देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश
Scroll to Top