सागर में मिले संदिग्ध की सच्चाई आई सामने/नाम बदल कर रह रहा था

दिनांक 30/9/19 की बात हैं जब पुलिस और इंटेलिजेंस को एक सूचना लगी थी कि एक व्यक्ति जो अल्पसंख्यक समुदाय का है और बहुसंख्यक समुदाय की जाती से नाम बदल कर मप्र के सागर में रजाखेडी मकरोनिया मे रह रहा हैं, और उस व्यक्ति ने अपने सभी दस्तावेज ID नाम और धर्म बदल कर बनवा रखे हैं जो गाडीयां भी बदल-बदल कर चलाता हैं साथ ही खोजबीन में यह भी पता चला कि उस व्यक्ति ने अन्य धर्म की लडकी से इन्ही बदले हुए दस्तावेजों की दम पर शादी भी कर ली हैं और यही रह रहा हैं सागर पुलिस को मुखबिर तंत्र से लगी सूचना के बाद आला अधिकारियों में

(मप्र) सागर–/ पुलिस अधिक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास ने स्वयं मौके पर पहुँच कर पूछताछ की और ATS ने लगातार पूछताछ की पता लगा कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति का वास्तविक नाम मो.शहीद उर्फ सईद 32 साल हैं जो उत्तरप्रदेश के ग्राम जरसेनामउ तहसील बिलग्राम जिला हरदोई का निवासी हैंं जो विनोद चौबे के फर्जी नाम ID से  थाना मप्र के सागर जिले के रजाखेड़ी मकरोनिया में रह रहा था संदेह होने पर पुलिस ने उक्त संदेही को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो और चौकाने वाले खुलासे सामने आये जब उसने बताया कि मेने द्वारा मंजिषा बाल विघालय रजाखेडी के संचालक राजेश ठाकुर के सहयोग से एक फर्जी अंकसूची विनोद पिता विपिन चौबे के नाम से बनवाकर विनोद चौबे के नाम का रजाखेडी मकरोनिया का वोटर ID तैयार करवाये थे, पुलिस ने संदेही व्यक्ति की बताई गई बातों की बारीकी से जाँच पड़ताल की जिसका सही नाम मो. शहीद उर्फ सईद पिता मो. उमर खान उम्र 32 साल ग्राम जरसेनामउ तहसील बिलग्राम जिला हरदोई का रहने वाला सही पाया गया पूछताछ के दौरान मो. शहीद उर्फ सईद द्वारा धर्म परिवर्तन के कोई विधिक दस्तावेज नही मिले , उक्त व्यक्ति की पत्नि वर्षा (बदला हुआ नाम) तथा पत्नि की मां और भाई विनय उदैनिया (बदला हुुआ नाम) से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया की मो. शहीद उर्फ सईद ने स्वंय को विनोद चौबे हिन्दूँ होना बताकर धोखा देकर वर्षा से विवाह कर लिया था इस प्रकार आरोपी मो. शहीद उर्फ सईद ने अपने वास्तविक धर्म को छिपाया गया और विनोद चौबे बनकर छलपूर्वक शादी की और राजेश ठाकुर नि. रजाखेडी के साथ मिलकर फर्जी अंकसूची बनवाकर उसके आधार पर रजाखेडी मकरोनिया के पते का वोटर ID अन्य दस्तावेज तैयार कर बैक अकाउंट खुलवाये। मो. शहीद उर्फ सईद उर्फ विनोद चौबे पिता मो. उमर खान पर अपराध की धारा 419,420,467,468,471 IPC के तहत मामला दर्ज हुआ और पुलिस अभी इस चेप्टर को क्लोज नही करेगी जाँच और धरपकड जारी…

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top