लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लाखा बंजारा तालाब में नोका दौड़ का हुआ आयोजन
सागर–/आज सागर विधानसभा क्षेत्र में लाखा बंजारा तालाब में नोका दौड़ का हुआ आयोजन इस अवसर पर प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने आयोजित कराई नोका दौड़..इस अवसर पर जीतने वाली टीम और रनरअप टीमों को अवार्ड भी वितरण किये गए
ख़बर का असर. कॉम