वर्तमान में बैंकिंग प्रणाली जितनी सरल होती जा रही हैं उतनी ही जटिलताएं भी इसमें बढ़ती जा रही हैं बैंकिंग सेक्टर में नित प्रतिदिन नए नए आयाम भी जुड़ते दिखाई दें रहें हैं आज लीड बैंक अधिकारी ने गेस्ट लेक्चर के तहत छात्रों को बैंकिंग से जुड़ी अनेक बारीकियां बतलाई
सागर–/ आज शहर शहर की शासकीय आईटीआई में लीड बैंक मैनेजर धनंजय शर्मा ने फ्लेक्सी एम.ओ.यू. के तहत गेस्ट लेक्चर लिया। जिसमें बैंक लोन और अनेक विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियो को बताया और क्लास में बैठे सभी छात्रों के मन मे उठे सवालों का संतोषप्रद उत्तर भी दिया
ख़बर का असर डॉट कॉम 9302303212