मुनीम को लूटने वाली गैंग का शॉर्प शूटर शाॅर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया,बैराड़ थाना प्रभारी का बेटा निकला मास्टरमाइंड

मुनीम को लूटने वाली गैंग का शॉर्प शूटर शाॅर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया,बैराड़ थाना प्रभारी का बेटा निकला मास्टरमाइंड,वारदात में हुई स्तेमाल गाड़ी निकली प्रभारी पिता के नाम पर..

ग्वालियर-/गोली मारकर लूट की ताबड़तोड़ वारदात3 करने वाली लुटेरों की इंटरस्टेट गैंग ग्वालियर पुलिस ने पकड़ी है। छह दिन पहले ही इस गैंग के सदस्यों ने बैंक परिसर में घुसकर पीतांबरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा(55) को गोली मारकर 4.5 लाख रुपए लूटे थे। शहर में दहशत फैलाने वाली इस लुटेरी गैंग के शार्प शूटर नवीन शर्मा को क्राइम ब्रांच ने दीपावली की सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा। इसी लुटेरे ने मुनीम को दो गोलियां मारी थीं। शनिवार रात को जब मास्टरमाइंड धर्मेंद्र जाट को पुलिस ने सीसीटीवी में मुनीम को फॉलो कर रही स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर हिरासत में लिया तो शूटर नवीन अपनी कपड़े की दुकान बंद कर गांव भाग रहा था। बिजौली के रास्ते वह बाइक से गांव जा रहा था, तभी दीपावली की सुबह करीब 5.30 बजे पुलिस ने उसे घेर लिया। वह बाइक छोड़कर भागा और पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। जवाब में जब पुलिस ने गोलियां चलाई तो एक गोली लुटेरे के पैर में लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों की गैंग का सरगना धर्मेंद्र शिवपुरी के बैराड़ थाना प्रभारी बीपी जाट का बेटा है। जो खुद को एक फायनेंस कंपनी का रिकवरी मैनेजर बताता था। इस गैंग में शामिल मथुरा के हिस्ट्रीशीटर तपेश पंडित, आकाश जाट और नवाब गुर्जर निवासी ग्वालियर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी इनका एक साथी राज वाल्मीक फरार है। मुनीम से लूटी गई रकम में से 1.16 लाख रुपए, लूट में उपयोग की गई बाइक, स्कॉर्पियो और वह पिस्टल बरामद हो गई है, जिससे मुनीम को गोली मारी थी। इसके अलावा नवीन की दुकान में से एक अन्य पिस्टल और कट्टा भी बरामद हुआ है। इनसे अभी तक लूट की पांच वारदातों का खुलासा हो चुका है। धर्मेंद्र ने लूटी रकम से शिवपुरी में 11 बीघा जमीन और काले रंग की स्कॉर्पियो खरीदी है।
पूछताछ में बदमाशों से लूट की कई वारदातों का राज खुला
पुलिस हिरासत में लूट के अारोपी। दूसरे चित्र में अस्पताल में भर्ती मुनीम का हाल पूछते एडीजी राजाबाबू सिंह।
6 जुलाई को शिवपुरी लिंक रोड पर सिक्योरिटी गार्ड रमेश तोमर की हत्या कर कैशवैन से 8.28 लाख रुपए व गार्ड की राइफल लूटी। बदमाशों से लूटी गई राइफल बरामद हो गई। सिक्योरिटी गार्ड को गोली नवीन ने मारी। उसके साथ तपेश और आकाश थे। दूसरी बाइक पर नवाब गुर्जर और राज वालमीक थे, जबकि स्कॉर्पियो से धर्मेंद्र था।
30 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र में फर्नीचर कारोबारी मनोज मंगल से कट्टे की नोंक पर 3 लाख रुपए लूटे। इसमें नवीन और आकाश शामिल थे।
7 मई 2018 को सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर सिक्योरिटी एजेंसी के मैनेजर बीएस तोमर को गोली मारकर 24.28 लाख रुपए लूटे। इसमें आकाश, तपेश और नवीन शामिल थे।
करीब तीन साल पहले पड़ाव में व्यापारी से लूट।
150 से ज्यादा फुटेज खंगाले, तीन जगह दिखी स्कॉर्पियो, तब मिला सुराग
एसपी नवनीत भसीन ने क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता, एसआई पप्पू यादव, महावीर सिंह, सिपाही राजीव सोलंकी, गुलशन, भगवती, गौरव को फुटेज खंगालने का टास्क दिया था। टीम ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें माधवनगर, राजमाता चौराहा और स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के सामने स्कॉर्पियो नजर आई। जिस रास्ते लुटेरे भागे। वहां श्रीराम कॉलोनी के पास बाइक से उतरकर दो लुटेरे स्कॉर्पियो में बैठते दिखे। पड़ताल की तो स्कॉर्पियो धर्मेंद्र जाट के नाम पर निकली। पुलिस को गुमराह करने के लिए पता गलत लिखा था। इलाके में पड़ताल के बाद पुलिस उस तक पहुंच गई।
आरोपियों की प्रोफाइल
धर्मेंद्र जाट(35) मूल निवासी मथुरा हाल निवासी गुड़ागुड़ी का नाका: पिता बैराड़ थाना प्रभारी। वह पहले रिकवरी का काम करता था। अपहरण में 40 दिन जेल में रहा। बाहर निकलकर गैंग बनाई। रैकी कर टारगेट फिक्स करने का काम।
नवीन शर्मा(25) मूल निवासी जालौन, हाल निवासी सिंधिया नगर: एसआई की तैयारी कर रहा था। धर्मेंद्र के संपर्क में आ गया। कद काठी देखकर उसे गैंग में शामिल किया। निशाना अच्छा था इसलिए वही गाेली मारता था। नाका चंद्रबदनी पर कपड़े की दुकान चलाता है। दो पिस्टल रखता था।
तपेश उर्फ टीटू(25) निवासी वृंदावन, मथुरा: छुटपुट अपराधों में नामजद था। धर्मेंद्र ने गैंग में शामिल किया। बाइक यही दौड़ाता था।
आकाश जाट(23) निवासी मथुरा: तपेश का दोस्त। उसी ने इसे गैंग में शामिल कराया। बैग यही छीनता था।
नवाब गुर्जर(32) निवासी बिलौआ: रंगदारी करता है। भागने का रूट छोटी गलियों से यही बनाता था। राज वालमीक(30) निवासी ग्वालियर: यह दूसरी बाइक पर सपोर्ट के लिए सवार रहता था।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top