होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

भिक्षावृत्ति/कचरा बीनने वाले बच्चों का विभिन्न योजनाओं के तरह होगा पुनर्वास-सागर कलेक्टर

कलेक्टर ने की पहल भिक्षावृत्ति एवं कचरा बीनने वाले बच्चों का सर्वे किया जा रहा हैं अभी तक 6 बच्चे चिन्हित किए ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर ने की पहल भिक्षावृत्ति एवं कचरा बीनने वाले बच्चों का सर्वे किया जा रहा हैं अभी तक 6 बच्चे चिन्हित किए गए है जिन्हें रेस्क्यू कर विभिन्न योजनाओं के तहत पुनर्वास किया जाएगा

मप्र(सागर)–/ कलेक्टर प्रीति मेथिल नायक ने जिले में भिक्षावृत्ति एवं कचरा बीनने वाले बच्चों के सर्वे हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत को निर्देशित करते हुए कहा हैं कि एक टीम गठित की जाए जिसमें जिला में भिक्षावृत्ति/कचरा बीनने वाले बच्चो को चिन्हित कर पुनर्वास की व्यवस्था की जाए..ज्ञात हो शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तरह ऐसे बच्चों को राहत मुहैया कराई जाएगी…इस ऑपरेशन में बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी अरूण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग मौर्य एवं अमित असाटी तथा चाईल्ड लाईन से मोनू मोरिस, धर्मू पटैल, वर्षा ठाकुर, सुषमा यादव एवं सोनम रजक द्वारा बुधवार को सागर शहर में कटरा बाजार, बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेषन पर भिक्षावृत्ति एवं कचरा बीनने वाले बच्चों का सर्वे किया गया, जिसमें 6 बच्चे चिन्हित किए गए है, संपूर्ण जिले में बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन, प्रसिद्ध मंदिरों, बजारों तथा दर्षनीय स्थलों पर सर्वे उपरांत ऐसे बच्चें चिन्हित किये जा रहें हैं

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर

हमे भेजे ख़बर वाट्सएप  9302303212 मेल gajendrsgr@gmail.com

RNVLive