सागर –/नगर निगम द्वारा की गयी अत्यधिक किराया वृद्धि के विरोध में नगर निगम के किरायेदार लगभग 300 दुकानदारों ने अपना व्यवसाय बंद करके नगर निगम कार्यालय परिसर में जमकर नारे बाज़ी करके विरोध प्रदर्शन किया पिछले 2 वर्षो से लंबित किराया वृद्धि प्रकरण को वापिस लेने बावत समस्त व्यापारीगण वहा इकठा हुए जहाँ पर महापौर अभय दरे एवं आयुक्त महोदय के सामने अपनी बात विरोध प्रदर्शन के रूप में रखी पिछली परिषद् की बैठक में निर्णय लिया गया था की पुराने किराये में 10 प्रतिशत वृद्धि करके समस्त किरायेदार किराया जमा कर देवे विदित है की सभी दुकानदारों ने 31 मार्च 2019 अपना किराया जमा कर दिया अब नए सिरे से बिल जारी किये गए है जिसमे पिछले बकाया फिर से जोड़ दिया गया है जो की गलत है
आज निगम कार्यालय में सभी व्यापारियों से बोला गया की आप 10 प्रतिशत किराया बढ़ाकर भर देवे तो सभी दुकानदारों ने एक होकर बोला की जबतक चुकता की रसीद नहीं दी जाती है तब तक कोई भी दूकानदार किराया नहीं भरेगा / इस बैठक में पूर्व पंचायत अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या, समाजसेवी शंकर मोटवानी, मुन्नालाल जैन, सुरेश पंजवानी, राजेश मनवानी, रोशनलाल दरयानी, नईम खान, कैलाश हासानी, मनीष चौरसिया, इकबाल पठान, सुनील मनवानी, सचिन संगतानी, अजय छाबड़िया, महेश खूबचंदानी सहित नया बाजार, नगर निगम मार्किट, बक्सी खाना, कबाड़ खाना, सब्जी मंडी के पास के सभी दुकानदार शामिल हुए
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर-9302303212