मंत्री हर्ष यादव ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर की अधिकारियों से चर्चा/CEO ने बताया यह स्मार्ट प्लान

बहुप्रतीक्षित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश मे चल रहे कार्यो पर जनता की सीधी नजर देखी जा रही हैं मप्र का सागर शहर भी इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित हैं और कार्य भी प्रगतिशील बताया जा रहा हैं पर कई मामलों में पारदर्शिता नही रखी जा रही हैं जिससे जनता और राजनेता दोनों खफ़ा दिखाई दें रहें हैं 

सागर–/स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की मंत्री हर्ष यादव ने समीक्षा बैठक ली, बैठक देवरी तहसील विश्रामगृह में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री है हर्ष यादव ने सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले चल रहे कार्यो की समीक्षा की।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत मौजूद थे स्मार्ट सिटी सीईओ राजपूत ने बताया कि शहर मे 11.75 किमी लम्बाई की पांच स्मार्ट रोड़ का निर्माण कार्य किया जाएगा ताकि आवागमन एवं कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सके। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के समस्त घटकों जैसे पांच स्मार्ट रोड़ का निर्माण , डायरेक्षन इंडिकेक्षन बोर्ड (दिषा सूचक बोर्ड),नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में इंटीग्रेटिड कंट्रोल एवं कमान्ड सेंटर, शहर की बहुप्राचीन लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण, इसके चारों ओर वॉक-वे, मिनी पार्क, वाटर फाउंडेषन शेप, घाटों के चौड़ीकरण, घाटों की साफ-सफाई, लाईटिंग एवं पार्किंग व्यवस्था की मंत्री श्री यादव ने सूक्ष्मता से समीक्षा की।

स्मार्ट सिटी सीईओ राजपूत ने जानकारी दी कि वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी के दौरा अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकती है जिससे रखरखाव संबंधी कार्य किये जा सकते है। झील पुर्नविकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य पर झील एक्सपर्ट तुषार चक्रवर्ती द्वारा झील सफाई करने की दोनों तकनीक ड्राय डीसील्टिंग एवं ड्रेजिंग का तुलनात्मक विवरण भी बताया गया मंत्री हर्ष यादव ने प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो पर अधिकारियों को सख़्ती से समय अवधी में करे कार्य और जनता और स्थानीय लोगों की रायसुमारी भी नजरअंदाज न करे कहा

गजेंद्र सिंह 9302303212

Scroll to Top