होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

जानिए नई बाइक/स्कूटर लेने पर कितना ज़रूरी हैं हेलमेट साथ में लेना

केंद्र सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों के अमल में आने में अभी मप्र में तो देर हैं पर हेलमेट को लेकर तहत-तरह ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

केंद्र सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों के अमल में आने में अभी मप्र में तो देर हैं पर हेलमेट को लेकर तहत-तरह की अपवाह और रूल्स सामने आते रहें हैं.. हालांकि आम पब्लिक अभी भी असमंजस में बनी हैं कि शहर में हेलमेट पहनना हैं कि हाइवेस पर या दोनों जगह..इसी बीच नई बाइक खरीदने पर डीलर आपको दो हेलमेट देने का नियम बता रहें हैं…

मप्र(सागर)–/नियमों ट्रैफिक रूल्स के अलावा हम आज नई बाइक/मोपेड खरीदने पर आवश्यक नियम के तहत दिए जा रहें दो हेलमेट की बात कर रहें हैं डीलर्स से बात करने पर नियमों का हवाला दिया जा रहा हैं तो वही परिवहन विभाग के अफसरों और ट्रैफिक के अधिकारी से जानकारी लेने पर बताया गया हैं कि अगर आपके पास पहले से ही हेलमेट हैं तो नई बाइक/मोपेड के साथ हेलमेट लेना जरूरी नही
पर डीलर्स तरह तरह के नियम बता कर ग्राहकों को दो हेलमेट दें रहें हैं कही-कही बहस भी सामने आई हैं आज सागर के TVS कंपनी के डीलर बड़कुल मोटर्स के यहां एक ग्राहक पहले से ही हेलमेट लिए थे और नई जुपिटर स्कूटर खरीदने पहुँचे थे पर बड़कुल मोटर्स ने गाड़ी देंगे से मना कर दिया यही आलम बजाज डीलर ससांक बजाज के यहां रहा जब कुछ ग्राहक यही कहते पाए गए
बहरहाल कसमकस की स्थिति में ग्राहक और डीलर के बीच हेलमेट के चलते खींचातानी बनी हुई हैं

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट 9302303212

Total Visitors

6190578