कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ आन्दोल पर हुई चर्चा/विभिन्न संगठनों ने लागये कुलपति पर यह आरोप

केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर आज कल चर्चाओं में बना हैं कभी यहाँ के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं तो कभी छात्र नाखुश होकर धरने पर बैठ रहें हैं मामला साफ हैं सबकुछ ठीक नही चल रहा हैं कैम्पस में, एक कदम आगे की बात करें तो यहां चल रहे निर्माण कार्यो में भी भारी अनियमितताओं की शहर में चर्चा हैं आज विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर कुलपति हटाओ की रूपरेखा बनाई हैं

मप्र सागर–/आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी श्री पहलबान बब्बा हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए वहां उन्होंने कुलपति हटाओ विवि बचाओ आंदोलन के तहत रूपरेखा तैयार की गई संगठन केलोगों का आरोप हैं कि सागर नगर की धरोहर डा. हरिसिंह गौर विवि को वर्तमान कुलपति प्रो. आरपी तिवारी के द्वारा की जा रही भारी अनिमितताओं/धांधली एवं सागर के लोगो को विवि में शिक्षा, नौकरी आदि से वंचित किया जाना तथा रीवा के लोगो को विवि में व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने एवं विश्व स्त्तर पर विवि की छवि को धूमिल करना आदि मुद्दों पर सामूहिक रूप से चर्चा की गई तथा सबकी सहमति से कुलपति हटाओ विवि बचाओ आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से करने की योजना बनाई गई l

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212

Scroll to Top