समन्वय और सुरक्षा के चलते पुलिस अधिकारीयों व होटल मालिकों/संचालकों की बैठक जिला पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई..
सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा अहवानित इस बैठक में अति पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक आरडी भारद्वाज और नगर के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे,
बैठक के मुख्य बिंदु
➡️होटल में ठहरने वाले यात्रियों एवं सुरक्षा व्यवस्था
➡️विदेशी नागरिकों के ठहरे तो पंजीयन आनलाइन कराना आवश्यक होता है,
➡️इमीग्रेशन वीजा एण्ड फोर्नर्स रजिस्ट्रेशन एण्ड ट्रेकिंग (आई.व्ही.एफ.आर.टी) का पंजीयन पुलिस विभाग के विशेष शाखा में आवश्यक रुप से करवायें
➡️होटलों की सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाने, गार्ड रखने और कैमरे नही है तो लगवाए जाएं खासकर पार्किंग और गैलरी में
➡️होटल में स्टाफ लगाते हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक रुप से करवाकर संबंधित थाने में उनकी सूची दें
➡️प्रत्येक ठहरने वाले यात्रियों से आईडी प्रूफ लेकर सूची संबंधित थाने में प्रतिदिन ई मेल/हार्ड कापी मे भिजवाना सुनिश्चित करें..
➡️अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो पुलिस को तत्काल सूचित करें एवं ऐसी बातों को कभी नजर अंदाज न करें..
➡️होटल में पुलिस के इमरजेंसी नंबर/थाना प्रभारी व थाने के नंबर की सूची ऐसी जगह चस्पा करें जहां से सभी को दिखाई दे
साथ ही SP ने सभी होटल संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि होने गैर कानूनी कार्य न होने पाए और न कमरों में बेहवज जमावड़ा कराए..
सभी मुख्य बिंदुओं पर होटल प्रबंधकों द्वारा सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई और पुलिस के इस कार्य की सराहना हुई..
ख़बर का असर डॉट कॉम 9302303212