केन्द्रीय जेल सागर में आजीवन कारावास की सजा काट रहें कैदी की मौत..
मप्र(सागर)–/ जानकारी के अनुसार कैदी कम्मोद पुत्र मुन्ना अहिरवार सत्र प्रकरण क्रमांक 394/2006 में अंतर्गत धारा 302/149, 302/149, 302/149, 148 भा.द.वि. के तहत् दंडित बंदी कम्मोद पुत्र मुन्ना अहिरवार उम्र लगभग 50 वर्ष,
निवासी-गिलटौरा, थाना-खुरई, जिला-सागर म.प्र. निर्णय दिनांक 12.04.2006 को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई, जिला-सागर द्वारा सजा आजीवन, आजीवन, आजीवन कारावास, 01वर्ष कारावास एवं जुर्माना 3500/- रूपये न देने पर 03वर्ष, 06माह के दंड से दंडित होकर दिनांक 02.07.2006 को सब जेल खुरई से सजा काटे जाने के बाद स्थानांतरण पर सागर सेंट्रल जेल लाया गया था आज दिनांक 09.09.2019 को भारी वर्षा हो रही थी, लॉकअप खुलने के बाद सभी बंदी दैनिक नित्य क्रिया करने हेतु बैरिक से निकलकर शौचालय की तरफ जब सभी बंदी जाने लगे मृतक बंदी वार्ड से थोड़े बाहर निकलने के बाद उसका पैर फिसला और वह गिर गया, अन्य बंदियों में उक्त कैदी को सहारा दिया और जब शौचालय से बंदी बापस आया और बरगद के पेड़ के नीचे चक्कर खाकर फिर गिर गया और बेहोश हो गया।
ड्यूटी पर उपस्थित प्रहरी एवं मुख्यप्रहरी बंदी को अन्य बंदियों के सहयोग से उठाकर तत्काल जेल चिकित्सालय लेकर आये, जेल चिकित्सालय में उपस्थित मेलनर्स द्वारा बंदी का प्राथमिक परीक्षण में बी.पी. एवं पल्स चेक करते बंदी की स्थिति को देखते हुए तत्काल जेल चिकित्साधिकारी को मोबाईल पर सूचना देकर बुलाया गया, जेल चिकित्साधिकारी सुबह 07:06 बजे आये और परीक्षण कर आवश्यक सी.पी.आर. दिया गया बंदी को 07:11 बजे मृत घोषित कर दिया गया ।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क सागर 9302303212