मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का मामला जहाँ लकड़ी की तस्करी करने वालों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है।
गुरूवार को मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सागौन की सिल्लियों से भरी एक कार MP – 20 F-7238 को जब्त किया है। इसमें से सागौन की 30 सिल्लियां बरामद की गई हैं। पुलिस की कार्रवाई देख मौके से आरोपी कार चालक फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सागौन की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने बिजौरा तिराहा पर पहुंच कर बताए गए कार को पकड़ लिया। कार में सवार आरोपी फरार हो गए। सागौन कहां से लाई जा रही थी और परिवहान कहां किया जा रहा था इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लगी है। लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। जब्त की गई लकड़ी की कीमत 60 हज़ार रुपए बताई गई है। कार्यवाही में टीआई मंडी शिशिर दास, ए एस आई तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक महेंद्र, आरक्षक विक्रम साबुन की गाड़ी पकड़ने में इन लोगों की भूमिका रही।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212