रंगीन मिजाजी बनी मौत का सबब-आज किया सागर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा

रंगीन मिजाजी बनी मौत का सबब अनैतिक सम्बंधो के संदेह पर हुई थी हत्या…अंधे कत्ल का सागर पुलिस द्वारा हुआ आज खुलासा

सागर(गौरझामर)–/घटना दिनांक 04/09/2019 की हैं जब ग्राम नया गाव के बाजू से सुनार नदी में एक अज्ञात व्यक्ति के
शव मिलने की ख़बर पर गौरझामर पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुँची और लाश निकलवाई, लाश के गले सहित हाथ पैर भी रस्सी से बधे हुए थे।

ग्राम नया गावं में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मृतक का स्थानीय निवासी होना नहीं बताये जाने पर पुलिस द्वारा अपने तंत्र के माध्यम से आस पास के ग्रामों में सूचना भिजवाई गई इस सूचना पर पास के ही ग्राम मेहका पिपरिया से तेजबल लोधी द्वारा शव को देखकर अपना भाई नाम परमानंद होना बताया गया जो तीजा की रात्रि दिनांक 02.09.19 के रात्रि 10.00 बजे घर से गया था एवं अभी तक वापस नहीं लौटा था, पंचनामा कार्यवाही उपरान्त पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें स्टेग्युलेशन से मृत्यु (गला दबा कर ) होना पाया गया।

थाना गौरझामर में अपराध क्रमांक 190/19 धारा 302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया गया। तो पाया गया कि मृतक परमानंद घटना की रात्रि को कथित प्रेमिका से मिलने ग्राम सालावाडा गया था जो रात्रि लगभग 12.30 बजे गाव वापस लौटा था। मृतक की पराई स्त्री/ लडकियों के प्रति एक पहचान बनी हुई थी मृतक रंगीन मिजाज का था बताया गया युवा लडको को इस संबंध में फोटो इत्यादि दिखा कर प्रभाव भी जमाया करता था इसी स्वभाव की वजह से उसने गावं के पढने वाले नाबालिग छात्र की भाभी के प्रति डोरे डालने का प्रयास किया था एवं इसी प्रकार अन्य नाबालिक आदिवासी युवक की भाजी के प्रति भी बुरी निगाह रखता था ये लडके उसकी इन आदतों से अत्यंत आक्रोशित थे अतः उन्होनें तीजा की रात्रि में मृतक परमानंद के सालाबाडा से लौटकर आने के बाद मोबाईल फोन से उसकी जानकारी ली और उसे सूने स्थान पर लेजाकर बातो में लगाया एवं अचानक उस पर लाठियों से हमला कर उसका सिर फोड दिया जिससे वह अचेत हो गया फिर सत्यपाल आदिवासी अन्य दोनों नाबालिक युवको ने उसे उठाकर सुनार नदी के किनारे ले गये जहां रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर लाश के हाथ पैर बाधकर वर्षा से उफनती हुई नदी के पानी फेक दिया जो बहते-बहते लगभग 4 किमी आगे ग्राम नया गाव में शव प्राप्त हुआ, पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी अति०पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजीत पटेल के निर्देशन में विवेचना थाना प्रभारी आशाराम अहिरवार द्वारा की गई उक्त आरोपियों का मेमोरेण्डम लेकर पूछताछ कर लकडी के डंडे मृतक का पर्स एवं सोन के तावीज जप्त किये गये है प्रकरण में संलिप्त दोनों नाबालिक युवकों के विरूद्व किशोर न्यायालय एवं एक अन्य को सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है, आपराध विवेचना में थाना प्रभारी गौरझामार आशाराम अहिरवार, उ0नि0 मनोज आर0 अभिषेक, नीरज राघेवेन्द्र एवं महिला आर० पुजा चढार महत्वपूर्ण भूमिका रही ।।

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क सागर 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top