मोटर दुर्घटना में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस PVT को ₹3850000 की राशि जमा किए जाने का न्यायालय ने किया अवार्ड पारित

राकेश यादव की रिपोर्ट

न्यायालय अतिरिक्त मोटर दुर्घटना दाव में पारित एक अवार्ड में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को 38 लाख ₹50000 की राशि जमा किए जाने का अवार्ड पारि किया गया

मामला 15 जनवरी 2017 को गौरझामर निवासी गुड्डू चढ़ार जो विदिशा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैंड पंप मैकेनिक के पद पर पदस्थ थे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे दुर्गा नगर चौराहे पर एक ट्रक क्रमांक एमपी एमपी 16 जी ए 0611ने मृतक को टक्कर मार दी थी जिससे उन्हें चोटें आई थी और परिणाम स्वरूप उनकी मृत्यु हो गई थी उक्त संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती बिंदेश्वरी चढ़ार एवं बच्चों की ओर से अपने अधिवक्ता संजय बरोदया के माध्यम से माननीय न्यायालय के समक्ष एक एक क्षतिपूर्ति दावा आवेदन माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था

जिसमें आज आयोजित लोक अदालत के माध्यम से अवार्ड पारित किया गया किया गया श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड राशि 38 लाख 50 हजार रुपए आवेदक के पक्ष में जमा कराएगी

देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश

Scroll to Top