पॉलीथिन के खिलाफ निकले हॉट में यह नेता बताए दुष्परिणाम दिलाई शपथ

पॉलिथीन और प्लास्टिक गाँव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं, इसका प्रयोग तेजी से बढ़ा है प्लास्टिक के गिलासों में चाय या फिर गर्म दूध का सेवन करने से उसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है इससे डायरिया के साथ ही अन्य गम्भीर बीमारियाँ सामने आई हैं
पॉलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है,

प्रधनमंत्री मोदी द्वारा छेड़ी गयी मुहिम का असर अब स्थानीय स्तर पर भी देखा जाने लगा हैं लोगों में जागरूकता आये इसके लिए वरिष्ट भाजपा नेता अशोक सिंह बामौरा ने सागर जिले के जैसीनगर तहसील के हॉट बाजार में एक-एक दुकान और ठेलें पर जाकर पॉलीथिन के दुष्परिणाम के बारे में बताया लोगों ने भी पॉलीथिन का प्रयोग अब न करने की शपथ ली

अशोक सिंह बामोरा ने बताया कि उपलब्ध पन्नी(पॉलीथिन) जमा की बहरहाल इस तरह की मुहिम से समाज में जागरूकता को बल मिलेगा और हमारा समाज पॉलीथिन मुक्त होगा आगे उन्होंने बताया कि लगातार हम लोगों द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं जरूरी नही की एक निश्चित स्थान समय का इंतजार किया जाए आप जहाँ जाते हैं वहां भी लोगों को समझा सकते हैं

ग्राउंड रिपोर्ट गजेंद्र सिंह-9302303212

Scroll to Top