होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

देखें दिग्विजयसिंह के बयान को लेकर सागर भाजयुमो ने किया इस तरह अनूठा प्रदर्शन – पुलिस से भी हुई तीखी झड़प

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिग्विजय सिंह के विवादास्पद बयान के विरोध में आज जमकर प्रदर्शन करते हुए दिग्विजयसिंह को सदबुद्धि देंगे ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिग्विजय सिंह के विवादास्पद बयान के विरोध में आज जमकर प्रदर्शन करते हुए दिग्विजयसिंह को सदबुद्धि देंगे भजन कीर्तन कर हनुमान मंदिर में ज्ञापन दिया..और ईश्वर से दिग्विजयसिंह की बुद्धि को जल्द ठीक करने पूजा अर्चना भी की..साथ ही दिग्विजयसिंह के पुतले को करंट(इलेक्ट्रिक शॉट) लगाकर सांकेतिक मानशिक चिकित्सा भी की गई

मप्र सागर–/ आज शहर के सिविल लाइन पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे के नेतृत्व में दिग्विजय सिंह के द्वारा दिये गए विवादित बयान के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया

क्या था दिग्विजयसिंह का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल पर आरोप लगाया है कि ये आईएसआई से पैसा लेते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिग्विजय सिंह का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कहते हैं, ‘बजरंग और भाजपा वाले आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. एक बात और कि पाकिस्तान के आईएसआई की जासूसी मुस्लिम से ज्यादा गैर मुस्लिम कर रहे हैं.’

सागर युवा मोर्चा के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन दीपक होटल के पास पंडाल लगा कर पार्किंग में भजन कीर्तन किया एवं भगवान से प्रार्थना करते हुए दिग्विजय सिंह को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु हनुमान मंदिर में एक ज्ञापन भी सौपा। इस बीच पुलिस की भारी व्यवस्था देखने मिली साथ ही मौके पर पहुँचे अधिकारियों से नेताओ की हल्की कहासुनी भी देखी गयी बहरहाल मप्र में कांग्रेस सरकार आने के बाद सागर में विपक्ष का यह अनूठा और बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा हैं

इस विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा के

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे ने कहा इस प्रकार की बयान बाजी सिर्फ एक मानसिक रोगी ही कर सकता है कार्यकर्ताओं द्वारा यहां ज्ञापन प्रभु के चरणों में दिग्विजय सिंह को शीघ्र सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए समर्पित किया जा रहा है। यह देश विरोधी विचारधारा ना केवल दिग्विजय सिंह की है बल्कि कांग्रेस पार्टी की भी यही विचारधारा देखने मिलती आ रही है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुखदेव मिश्रा का उद्बोधन भी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। जिसमें सुखदेव मिश्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर बहुत ही ज्यादा दबाव बनाकर रखा है इस दबाव के कारण वह भाजपा के लिए किसी भी कार्यक्रम को सही ढंग से नहीं करने देते। जिस प्रकार अंत में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ झुमा – झट्की की गई इस प्रकार के कार्य भाजपा शासन में कभी नहीं हुए। कार्यक्रम का संचालन सागर नगर अध्यक्ष विक्रम सोनी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, वरिष्ठ नेता सुधीर यादव, भाजपा जिला महामंत्री शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, इंदु चौधरी, वृंदावन अहिरवार, चेतराम अहिरवार, रामू ठेकेदार, विक्रम केशरवानी, मनोहर साहू, रामेश्वर नेमा, विनोद प्रजापति, गोल्डी केसरवानी, प्राशुक जैन, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी नितिन सोनी, सिंथिल पड़ेले, निखिल अहिरवार, नितिन साहू, नीरज चौरसिया, कुलदीप खटीक, देवाशीष दुबे, कन्हैया पटेल, अमित रावत, अंशुल गुप्ता, दीपक पौराणिक, दीपक दुबे, यश अग्रवाल, संदीप साहू, सुमित तोमर, अरमान साहू, हर्षवर्धन ठाकुर, पिंटू ठाकुर, शिवम नामदेव, अभिषेक केशरवानी, शुभांशु श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, रोहित चौधरी, मधुकर जाटव, वैभव यादव, शिवा मेंथोरिया, एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्टिंग

Total Visitors

6189836