चेहरें पर आई मुस्कान जब दिव्यांग बच्चों को मिले आवश्यकता के यह उपकरण

दिव्यांग बच्चो के चेहरो पर छाई मुस्कान
जनपद शिक्षा केन्द्र देवरी मे आयोजित हुआ उपकरण वितरण शिविर

सागर देवरी–/शिविर में 45 दिव्यांग बच्चो को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण वितरित किये गए, इस शिविर मे देवरी व केसली के CWSN बच्चे अविभाभको के साथ उपस्थित हुए, 6 बच्चों को व्हील चेयर, 8 बच्चो को ट्राई साइकिल 6 बच्चो को कान की मशीन स्पेशल जूते व 6 अन्य उपकरण इन बच्चो को प्रदान किये गए, उपकरण मिलने से इन बच्चो के चेहरों पर मुस्कान झलक रही थी।
इस अवसर पर एलमको जबलपुर की टीम जिला शिक्षा केंद्र सागर से अंसाए खान, MRC सपना रंगारी, सरल सराफ जनपद शिक्षा केन्द्र से BAC वीरेंद्र जैन, हरीकृषण चौबे, अभय वर्मा डॉ विक्रम कुमार विशाल देव जॉन एलमको र्तीम लेखापाल पूजा पटेल ,मनोज प्रजापति उपस्थित रहे।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट- 09302303212

Scroll to Top