खेत मे दौडा कर कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

शाहगढ़ के ग्राम नरवां लुधयानापुरा में पुरानी रंजिश को लेकर नरवां निवासी भज्जू पाल की हत्या का अपराध दिनांक 05.09.19 को थाना शाहगढ जिला सागर में दर्ज किया गया था बताया गया था कि मृतक खेत मे  चारा काट रहा था तभी एक ही परिवार के 8 लोगों ने खेत में ही भज्जू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी

पुलिस अधीक्षक सागर एवं उप पुलिस अधीक्षक बण्डा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन, उप निरी.सी.एल.अहिरवार, सउनि.के.पी.भट्ट, सउनि. प्रेमसिंह, आरक्षक संदीप,आर.महीपत, आरक्षक अंकित, आरक्षक देशराज, आरक्षक प्रकाश नायक, म.आर. अंगूरी सभी के लगातार सतत प्रयासों में आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घण्टे के 8 आरोपियों 01. उमराव पटेल, 02. कमल पटेल, 03.परमू पटेल,04.आशाराम पटेल, 05.हरपाल पटेल, 06.बल्लू पटेल, 07.लच्छी पटेल एवं 08 गोपाल पटेल को गिरफ्तार कर प्रकरण में पूछताछ की जाकर विवेचना के
पश्चात आरोपियों को न्यायालय पेश किया जायेगा।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर

Scroll to Top