यह सनसनीखेज मामला मप्र के सागर जिले का हैं जहाँ थाना नरयावली क्षेत्र के मूडरा ग्राम निवासी लखन सिंह राजपूत (शासकीय ठेकेदार) जब भोपाल निवासी मस्तफा जाकि व उसके पुत्र ताहिर जाकी ने मिलकर ठेकेदारी के काम के लिए लोहे के पाइप सप्लाई हुए
पूरा मामल— मार्केट रेट से कम कीमत पर जब पहली दफा 25 लाख रूपये की सप्लाई की गई जिस लेनदेन से मस्तफा जाकी ने पीड़ित लखनसिंह राजपूत का विश्वास जीत लिया इसके बाद लखनसिंह राजपूत को फिर 01 करोड़ 12 लाख रूपये के पाइप की आवश्यकता होने पर बगैर यह जाने की बाजार कीमत से सस्ते पाइप क्यों और कैसे मिल रहे हैं मुस्तफा से सपंर्क कर मार्केट रेट से कम कीमत पर सप्ताई के लिए उनको ई-मेल के जरिये एग्रीमेंट किया व तीन किस्तों नवम्बर 2018 से मार्च 2019 तक कुल 01 करोड 12 लाख रूपया अपने खाते में प्राप्त कर लिया। फरियादी लखन सिंह को जिस कार्य को पाइप की आवश्यकता थी वे व उनके बेटे अनेकों बार मुस्तफा व उसके लडके ताहिर से पाइप सप्ताई हेतु कहते तो वे टाल जाते और पाईप सप्लाई का आश्वासन देते रहे जब फरियादी को इनके बारे में भोपाल कबाड खाना मार्केट में अन्य व्यापारियों से यह जानकारी लगी कि मुस्तफा जाकी कई लोगों से ठगी कर पैसे लेकर, ठाट-बाट से जीवन यापन कर रहा है उसका लड़का ताहिर चार्टेड एकाउट की पढाई कर रहा है जो उसके फर्जीवाडे में सहयोग करता है। फरियादी द्वारा पैसे देने पर भी जब पाईप और उनके पैसे वापिस नहीं किए तब फरियादी को यह लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है। तब फरियादी ने एक आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक सागर के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर थाना नरयावली द्वारा जॉच कर दस्तावेजों एवं तथ्यों के आधार पर पाया कि मुस्तफा जाकी द्वारा फरियादी लखनसिंह राजपूत को विश्वास में लेकर फर्जी दस्तावेजों को रचित कर अपने।एकाउंट में 01 करोड़ 12 लाख रूपये ठगी कर प्राप्त कर लिये और न ही फरियादी को पैसे वापिस दिये, पाईप की सप्लाई भी नही की गई साथ ही साथ प्राप्त रकम को उपयोग कर अपने मोबाइल से ही ऑन लाइन ट्रांजेक्शन कर उपभोग कर लिया गया, उसके चार्टेड एकाउंट लडके ताहिर द्वारा संपूर्ण घटना का षडयंत्र रच कर पूर्ण कर अपने खातों को जीरो बैलेंस कर भोपाल में अपने परिजनों को छोड़कर फरार हो गये थाना नरयावली में उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक. 168/19 धारा-420,467,468,120-बी ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के और अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने मॉनिटरिंग में अनु.अधि. (पु) राहतगढ़ रघु प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरयावली उनि आनंद राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
सरगर्मी से आरोपियों की तलाश पुणे, मुबंई व बडोदरा में की गई, टीम के सतत् प्रयास से आरोपी मुस्तफा व उसके लड़के ताहिर को गिरफ्तार किया गया, आरोपी मुस्तफा जाकी ने पूछताछ में बताया में बताया कि बड़ा व्यापारी बनने की चाहत में वह इसी तरह लोगों को धोखा देता रहा है। भोपाल व प्रदेश के अन्य थानों में धोखाधडी की अनेक शिकायतें लंबित हैं। बड़ा उद्योगपति बनने की चाहत में ठगी का रास्ता इख्तियार कर लिया व इसमें उसके चार्टेड एकाउंटेंट पुत्र ताहिर जाकी के द्वारा सहयोग किया गया।
पुलिस की अभी तक की विवेचना में पुत्र ताहिर जाकी गिरफ्तार होकर जेल में है आरोपी मुस्तफा जाकी के द्वारा उधार में दी गई सभी की रकम 26,29,000/- रूपये जप्त कर बरामद कर ली गई है। शेष रकम से ऑन लाइन ट्रांजेक्शन के द्वारा अपना कर्ज चुका दिया गया है
इसके बावजूद भी बड़ा व्यापारी बनने की चाह में इसके उपर इंदौर, भोपाल, दिल्ली के कई व्यापारियों का लाखों का कर्जा है
गठित टीम–
कार्यवाही में थाना नरयावली की टीम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद राज,
उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह धाकड़, पी.एस.आई. धर्मेन्द्र सिंह, प्र.आर. 299 राधेश्याम
मिश्रा, प्र.आर. 671 राजेन्द्र शुक्ला, प्र.आर. 889 सुरेन्द्र सिंह, आर. 291 रामप्रकाश स्थापक, आर. 437 सतीश तिवारी, आर. 177 धर्मेन्द्र सिंह यादव, आर. 1101 सुनील नायक, आर. 735 नारायण कुमरे, आर. 49 खलक यादव, आर. 1617 आशीष दुबे, आर. 1635 पंकज कुश्वाहा व महिला आर. 480 उमपा चतुर्वेदी ।।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क 9302303212