लागातर पुलिस द्वारा चलाये जा रहें अभियान से अपराध में गिरावट देखी जा रही हैं मानो पुलिस ने अवैध गोरखधंधो पर अंकुश लगाने कमर कस ली हो, नित कार्यवाइयों के बीच आज राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की सूचना जब पुलिस को लगी तो आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया
मप्र,सागर–/पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा चलाये जा रहें अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान में लगातार कार्यवाईयाँ सामने आ रही हैं अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह भी अभियान में जान फूंकते नज़र आ रहें हैं
यूपी बॉर्डर से लगे सागर जिले के मालथौन थाना पुलिस ने यूपी के आरोपी को मय शिकार व हथियार के घेराबंदी कर पकड़ा
मामला– मालथौन पुलिस ने आज दिनांक 04.08.19 को मुखविर सूचना पर मोटर साईकिल TVS स्पोर्टस क्रमांक यू.पी. 94 व्ही. 7124 से दो राष्ट्रीय पक्षियों मोर का शिकार कर, अवैध शस्त्र 12 बोर बंदूक लिये हुये थे जप्त की पुलिस ने अपने स्टाफ और साथ ही वन विभाग को सूचित किया जिसमें बेसरा तिगड्डा पर नाकाबंदी की गई
नाकाबंदी पर उक्त मोटर साईकिल आती दिखी चालक को घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर
आरोपी ने जोधन सिंह पिता गोविन्द सिंह बुंदेला उम्र 37 साल नि, बौदिया राईन थाना पाली जिला ललितपुर उ.प्र. का रहने वाला हूँ बताया जब मोटर साईकल पर बंधी 02 प्लास्टिक की बोरियो खुलवाकर पुलिस ने चैक किया तो उसमें 01 प्लास्टिक की पीली बोरी में एक 12 बोर बंदूक दो भागों में जिसके एक भाग मे बट मय ट्रिगर के एवं दूसरे भाग मे बेरल जिसमे 12 बोर कारतूस का खाली खोका फंसा हुआ एवं एक 12 बोर का जिंदा कारतूस मिला और दूसरी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे 02 जंगली पक्षी मोर मृत अवस्था मे रखे मिले उपरोक्त सामग्री जप्त की गई चूंकि जंगली पक्षी राष्ट्रीय पक्षी मोरे होने एवं मामला वन विभाग के अंतर्गत आने से दोनो पक्षी (मोर) एवं उपरोक्त मोटर साईकिल को वन परिक्षेत्र अधिकारी मालथौन(सागर) को वन अधिनियम की कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया,आरोपी और जप्तशुदा अवैध शस्त्र 12 बोर बंदूक व 01 जिंदा कारतूस, खाली खोखा थाना लाया जप्तशुदा माल जमा पुलिस ने कार्यवाई में लिया आरोपी को हवालात में बंद कर अपराध क्रमांक 191/19 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।
उक्त प्रकरण की अवैध शस्त्र जप्ती कार्यवाही में थाना मालथौन से इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरी. लखन राज, प्रआर.513 नाथूराम, आर.982 राहुल, आर. 1678 संतोष, आर.737 देवनारायण का बिशेष उल्लेखनीय योगदान रहा।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212