प्लास्टिक एवं उससे बनी सामग्रियों जैसे प्लास्टिक बैग एवं पॉलीथिन आदि के प्रयोग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान से बचने के लिए नगर निगम ने प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा (उपयोग और निस्तारण का विनियमन) अधिनियम लागू किया हैं
मप्र, सागर–/फूलमाला विक्रेता नहीं करेंगे पालीथीन का उपयोग गुजराती बाजार में पालीथीन का उपयोग करते पाये जाने पर 7 हजार 2 सौ 50 रूपये का जुर्माना किया
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ बनाने एवं पालीथीन मुक्त करने के लिये प्रारंभ किये गये अभियान के तहत् स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल सिंह राजपूत द्वारा शहर के फूलमाला विक्रेताओं से संपर्क कर पालीथीन का उपयोग न करने की समझाईश दी। सिविल लाईन में श्री कमलेश सैनी ने बुके एवं फूल मालाओं के लिये पालीथीन का उपयोग न करने का संकल्प लिया और दूसरे विक्रेताओं को इस संबंध में जागरूक करने का आश्वासन दिया। नगर निगम की टीम द्वारा गुजराती बाजार स्थित नगर निगम मार्केट में विभिन्न दुकानदारों द्वारा पालीथीन का उपयोग करने व गंदगी फैलाने पर स्पाट फाईन की कार्यवाही की गई, जिसके तहत् विभिन्न दुकानदारों पर 7 हजार 2 सौ 50 रूपये का जुर्माना किया
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने व पालीथीन मुक्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत् लोगों को प्रतिदिन नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी गंदगी न फैलाने व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखने के लिये समझाईश दे रहे है। उसके बावजूद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा मुख्य मार्गो पर दुकानों से निकले कचरे को फेंका जा रहा है इसलिये नगर निगम द्वारा स्पाट फाईन की कार्यवाही की जा रही है, निगमायुक्त ने बताया कि गंदगी फैलाने वालो के विरूद्व यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी इसलिये सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं नागरिकगण शहर को स्वच्छ एवं पालीथीन मुक्त बनाने के लिये सहभागी बने और नगर निगम का सहयोग करें।
उन्होने कहा कि नागरिकगण एवं कई व्यापारिक प्रतिष्ठान शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को सुंदर बनाने एवं पालीथीन मुक्त करने के लिये आगे आये है और लगातार लोगों का सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास के लोगों को पालीथीन मुक्त करने के लिये प्रेरित करें तथा पालीथीन के स्थान पर कपड़े व जूट के बैग व प्लास्टिक के कप, प्लेट,गिलास के स्थान पर कांच व चीनी मिट्टी, स्टील के बर्तनों का उपयोग करें जिससे सागर शहर पालीथीन से पूर्णतः मुक्त हो सकें। साथ ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान डस्टबिन आवश्यक रूप से रखे और कचरे को कचरा गाड़ी में दें, कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी
बृजेश तिवारी, बाजार प्रभारी आनंद मंगल गुरू, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी देवकुमार चौबे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क के लिए गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट- 09302303212