पॉइंट 32 बोर की पिस्टल लिए अपराध घटित करने के फिराक में था आरोपी जब पुलिस ने पकड़ा तो हकीक़त आई सामने

सागर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ/अवैध आर्म और जुआ/सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाईयाँ जारी…
मप्र(सागर)-/आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस के अभियान के तहत आज केंट थाना पुलिस ने एक देशी पिस्टल 32 बोर का कीमती करीव ₹10000/ सहित एक आरोपी को पकड़ा

SP अमित सांघी और ASP अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा आदेशित अभियान के मद्देनजर थाना प्रभारी टीआई सतीश सिंह को मुखबिर से जानकारी लगी कि पटकुई
तिगड्डा आम रोड सागर के पास कमलेश पिता कोसू लाल गौड उम्र 24 साल निवासी झालपीपरी थाना बिलकिशगंज जिला सागर सिहोर का कुछ हथियार लिए संधिग्द अवस्था मे घूम रहा हैं पटकुई तिगड्डा आम रोड मौके पर तत्काल थाना पुलिस टीम भेजी गई जहाँ उक्त संदेही को रोककर चेक किया गया जिनके पास एक देशी पिस्टल 32 बोर मिली आरोपी को अग्रिम कार्यवाई के लिए थाने लाया गया जिसपर अपराध धारा 25 127 आर्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस टीम में-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना केंट प्र0आर0 941 प्रवीण नायक , आर.758 आशीष सिंह गौतम, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 659
दीपक कुमार, आर0 247 अभिषेक, आर0 196 जगदीश सिंह

क्राइम रिपोर्टर गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट -09302303212

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top