अपराध घटित होने के पूर्व ही रोक लिया जाए तो समझ सकते हैं पुलिस मुस्तेदी से कार्य कर रही हैं
मप्र-सागर( शाहगढ़)–/ सूचना तंत्र से शाहगढ़ टीआई को जानकारी लगी कि मुर्गी फार्म के पास दो व्यक्ति संदिग्ध लग रहे हैं सम्भवतः हथियार भी लिए हैं सायद कोई बड़ा अपराध करने की फिराक में है सूचना पाकर प्रभारी टीआई शाहगढ़ प्रशांत सेन दलबल के साथ उक्त जगह पर पहुँचे पुलिस को आता देख दोनों व्यक्ति भागने लगे पुलिस ने भी घेराबंदी की और दोनों को धरदबोचा
प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया –
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित विशेष सतर्कता के चलते मुखबिर तंत्र मजबूती किया गया हैं ताकि अपराध घटित होने के पूर्व ही धरपकड संभव हो सके जिसके कारण एसडीओपी महोदय बण्डा लगातार हम लोगों का हौसला बडाते हैं
पकड़े गए आरोपी-
1-शैलेन्द्र सिंह बुन्देला पिता विजय बहादुर बुन्देला निवासी गढीपुरा
नरवां के कब्जे से देशी कट्टा 315 बोर का मय कारतूस के मिला,
2-गौरव उर्फ बडे राजा पिता हरि प्रताप सिंह
ठाकुर निवासी दलीपुर थाना बमनौरा जिला छतरपुर के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय कारतूस के जप्त किया गया दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध 25, 27 आर्स एक्ट के तहत का पंजीबद्ध किया गया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया किया गया
धरपकड में विशेष रहें –
के पी भट्ट, प्र.आर. 444 हरिनारायण, प्र.आर. 1288 नंदगोपाल मिश्रा, आर. 617उमाशंकर कटारे, आर. 231 देशराज, आर. 1415 महीपत एवं थाना शाहगढ के अन्य स्टाफ
क्राइम रिपोर्टर गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212