जब अंजली को मिले CBI द्वारा ₹2 लाख उसके आँसू झलक आये

दुर्भाग्य कभी भी सामने आ सकता हैं ऐसा ही एक मामला अंजली राय का आया हैं जब अंजली के पति की एक दुर्घटना में मौत हो गयी और उनके आगे पीछे कोई नही बचा जो परिवार का भरण पोषण करें लेकिन अंजली के पति का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सागर भगवानगंज ब्रांच के खाता धारक थे लगभग दो माह पहले इनके पति स्वर्गीय जितेंद्र राय का एक दुर्घटना में निधन हो गया उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सिर्फ 12 रु के वार्षिक प्रीमियम पर बीमा करवाया था ,,

मप्र सागर–/ रक्षाबंधन के दो दिन पहले अंजली को ₹200000  की राशि मिल गई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंकर्स द्वारा आयोजित आर्थिक मंथन कार्यक्रम में अंजली राय को प्रतीक रूप यह राशि का मांग ड्राफ्ट सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक श्रीमती आशा कोटनिस एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धक धनंजय शर्मा ने प्रदान किया

जब ₹2 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई अंजलि राय के आंसुओं का सैलाब टूट पड़ा अंजली को यह भी पता न था कि मेरे पति द्वारा किसी भी प्रकार का बीमा भी कराया गया था यहां बता दें यह एक आसान प्रीमियम की बीमा राशि हैं मात्र ₹12 वार्षिक जो कि अंजली के पति ने बैंक द्वारा आग्रह करने पर ही कराई थी फलस्वरूप आज अंजली और उनकी बेटी को एक बड़ी राहत के रूप में यह राशि सामने आई हैं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अंजलि को ये भी नहीं मालूम कि 2 लाख रुपये में कितने शून्य होते हैं और उनको मिलने वाली ये एक मात्र आर्थिक सहायता है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधनमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं परिवार के सदस्यों का बीमा कितना आवश्यक हैं आप समझ ही गए होंगे ₹342 का कुल प्रीमियम 1 रु प्रति दिन से भी कम होता है समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्बाह हम लोगों के बीच समझदारी पैदा कर भी कर सकते हैं

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क के लिए गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top