जब आप उस वृक्ष की छाव में बैठेंगे तब वह अनमोल पल होगा-अर्पित पांडे

जन्मदिन पर पौधारोपण का आयोजन रख चर्चाओं में आये युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे, रोपे गए पौधे बनेंगे पेड़ का शंकल्प भी लिया

सागर–/ एक चर्चा के दौरान युवा नेता अर्पित पांडे ने बताया कि इसी तरह पानी की बचत करने के बारे में सोचते हुए, पॉलिथीन का धीरे धीरे बहिष्कार करें हम, विलुप्त होते हुए पशु पक्षियों की चिंता करते हुए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हो हमारा, जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें जबतक वह वृक्ष न बन जाये आप सुकून महसूश करेंगे जब जब उसकी छाव में बैठेंगे साथ ही श्री पांडे ने कहा कि मुझे खुशी हुुुई कि पिछले साल की अपेक्षा युवाओं एवं हर वर्ग में पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जागरूकता आई है। युवा नेता अर्पित पांडे ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अनेक युवाओ एवं मीडिया साथियो के साथ मिलकर तिली क्षेत्र के फॉरेस्टलेंड में पौधरोपण किया जिसकी लोगों ने सराहना की !

ख़बर का असर डॉट कॉम के लिए गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट

Scroll to Top