पुलिस अधीक्षक अमित सांधी द्वारा जिले में गुण्डों बदमाशों अवैध शराब जुआ सट्टा के विरूध चलाये जा रहें अभियान का खासा असर अब देखने मिलने लगा हैं
मप्र सागर–/पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान में आज नरयावली थाना अंतर्गत दो बड़ी सफलता हाथ लगी जानकारी के मुताबिक आज नरयावली पुलिस को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज उर्फ वकील यादव उम्र 33 साल को मय देशी पिस्टल के साथ तालाब के किनारे गिरफ्तार किया
गया जिसपर अपराध क 163/19 धारा 25(2) आर्स एक्ट का कायम किया गया और न्यायालय पेश किया गया ।
साथ ही थाना नरयावली अर्तगत चौकी जरूआखेडा के ग्राम जरूआखेड़ा में रहने वाली एक नाबालिक लडकी जो कि दिनांक 9.4.19 के 07.00 बजे अपने घर से बिना बताये कही चली गई थी जो परिजनों ने थाना आकर जानकारी दी प्राप्त जानकारी पर तत्काल थाना नरयावली में अपराध क 102/19 धारा 363 ipc का पंजीबद्ध किया गया जो बालिका को आज दिनांक 1.7.19 को दस्तयाब किया गया एवं जिसके धारा 164 जाफौ के कथन माननीय न्यायालय द्वारा कराये गये। उक्त संपूर्ण कार्यवाही को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण पुलिस अधीक्षक सागर-अमित सांधी के कुशल नेत्रुत्व में तथा अतिरिक्त पु0 अधीक्षक विक्रम सिह कुशवाहा एव एसडीओपीराहतगढ़ के मार्गदर्शन में गठित की गई टीम उनिरी.आनंद राज परि.उनि.मोहनी वर्मा, परि.उनि.धर्मेन्द्र लोधी, प्र.आर.899 चन्द्रभान पांडे एवं आर0 धर्मेन्द्र यादव थाना नरयावली पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की जाकर सराहनीय कार्य किया है।
गजेन्द्र ठाकुर ✍️9302303212