ग्राम लुहारी में लगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर, लगभग 1000 ग्रामीणों ने लिया लाभ हुआ दवाओं का वितरण
सागर–/आयकर विभाग भोपाल द्वारा सागर जिले के नरायावली के ग्राम लुहारी में वृहद स्तर पर आसपास के ग्राम वासियों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। यह ग्राम लुहारी और आसपास के ग्रामों के लिए अपने तरह का पहला कैम्प था, आयकर विभाग अपनी स्थापना का 159 वे वर्ष को सामाजिक सेवाओं के साथ मना रहा है। इस कैम्प में लुहारी के अलावा आसपास के सारे ग्राम विशेषकर ग्राम हबला, ग्राम जेरवारा, ग्राम-डाबरी, ग्राम मुड़िया और ग्राम- बहेरिया के ग्रामीणों का निःशुल्क स्वाथ्य परीक्षण और परामर्श किया गया साथ ही सभी तरह की दवाओं का वितरण भी किया, आयकर विभाग द्वारा ग्रामीणों के लिए फल और बिसकुट का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम अजय कुमार चौहान प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त की प्रेरणा से हो रहा है, श्री चौहान ने इस कैम्प के लिए संदेश भिजवाया कि “जब ग्राम स्वाथ्य रहेगा तभी तो आगे बढ़ेगा भारत।” अनूप जैन जो कि लुहारी ग्राम में ही पले बड़े और फिर IRS जैसी प्रितिस्ठित सेवा में कार्यरत हैं उनके विशेष प्रयासों से यह कैम्प लुहारी जैसे सुदूर क्षेत्र में संपन्न हो पाया
इस केम्प में महिला विशेषज्ञ, जनरल फिजिसियन, सिविल सर्जन, दांतों के विशेषज्ञ, आंखों के डॉक्टर, बच्चों के डॉक्टर, जांचों में-शुगर, BP और हृदय की की जांच की गई और त्वरित रिपोर्ट भी दी गई।
यह कार्यक्रम सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, आईपीएस, कुमार प्रीतम IRS (अस्सिटेंट कमिश्नर GST सागर) और अखिलेश जैन जॉइंट कलेक्टर, बेगमगंज के मुख्य आतिथ्य में हुआ
इस अवसर पर अनूप जैन ने कहा कि ये अपनी तरह का अनूठा केम्प है जो आयकर विभाग ने सुदूर ग्रामीण अंचल में लगाया। लगभग 1000 लोगो ने स्वाथ्य लाभ लिया श्री जैन से कहा कि इस कैम्प की सफलता से उत्साहित है और अब आगे भी इस तरह के कैम्प जारी रखेंगे उन्होंने कहा कि वो ग्राम में हाई स्कूल भवन और पानी की टंकी के लिए प्रशासन और समाज से सहयोग लेकर आगे कार्य कराएंगे।
कार्यक्रम में बोलते हुए सागर SP श्री सांघी ने कहा कि ग्रामों में इस तरह की पहल बहुत ही सराहनीय है उन्होंने अनूप जैन बारे में बोलते हुए कहा कि जिस ग्राम में जन्मे और बडे हुए उसको ना भूलना और इस तरह के कैम्प आयोजन का नेत्रत्व करना सराहनीय है।
इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प को सागर श्री हॉस्पिटल के माध्यम से लगाया गया।
संपादक 9302303212