लूट का मास्टरमाइंड तीन जिलों में था ईनामी- सागर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा

तीन जिलों का ईमानी लुटेरा सागर पुलिस के हत्थे चढ़ा..महराष्ट्र से पकड़ कर लाई सागर पुलिस..फिल्मी अंदाज में दबोचा..सागर में भी आरोपी लुटेरा[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aPqTzsuaDqQ[/embedyt]
मप्र सागर–/दिनांक 19.05.19 को कटनी के व्यापारी चंद्रभान रोहरा पिता त्रिलोकचंद रोहरा निवासी नई बस्ती कटनी जो साइकिल का होलसेल का कारोबार करता हैं के साथ के साथ 5.45 बजे राजकुमार साइकिल स्टोर गुजराती बाज़ार थाना कोतवाली सागर दुकान से कलेक्शन कर वापसी निकला तो रास्ते में 3 नकाबपोश लड़को ने मिलकर व्यापारी से बैग में रखे 6 लाख रूपये नगद चार चैक, ऑडर बुक, कार की चाबी, कम्पनी की प्राईज लिस्ट मारपीट कर चाकू दिखा कर जमीन में पटक दिया और लूट लिए सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे, घटना की गंभीरता को देखते हुयें पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री राजेश व्यास और सीएसपी आर.डी. भारद्वाज द्वारा स्वंय घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का बारीकी से निरीक्षण कर ततकाल एक टीम गठित की जिसका प्रभारी ASP व्यास को बनाया गया

साथ ही घटना के संबंध में सूचना/जानकारी देने वाले लूट व अज्ञात आरोपियों पर 30,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया
पुलिस अधीक्षक सागर तथा अति. पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी टीमों को लगातार निर्देशित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप यह जानकारी प्राप्त हुई कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक आरोपी टिंकू उर्फ श्याम नामदेव भोपाल में तथा एक आरोपी बाला उर्फ उपेंद्र शाक्य एटा यूपी में हैं और टीम द्वारा तत्परता से आरोपी टिंकू को भोपाल से एवं बाला उर्फ उपेन्द्र शाक्य को एटा यूपी से हिरासत में लिया, इन आरोपियों के कब्जे से फरियादी से छीना गया बेग तथा लूट की घटना में प्रयुक्त की गई मो.सा. (70,000/- रूपये) तथा टिंकू नामदेव से 1,25,600 रूपये तथा बाला उर्फ उपेन्द्र शाक्य से 60,000 रुपये नगद कुल 2,55,600 रूपये व दोनेां से एक एक मोबाईल जप्त किये थे।
शेष दो आरोपी अंकित तिवारी एवं निवकी की तलाश एवं पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के का में विशेष टीम के सदस्य उनि गौरव तिवारी थाना प्रभारी छानबीला के नेतृत्व में SI  महेन्द्र धाकड़ प्रारी सिहोरा, आर. बृजेश शर्मा, गणिशंकर मिश्रा,आ. हाकिम  द्वारा आरोपी अंकित तिवारी को महाराष्ट्र के जिला भंडारा से अभिरक्षा में लेकर सागर लाये जिसे उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया है आरोपी अंकित तिवारी महाराष्ट्र में अपने नये साथियों के साथ पैसा इकट्ठा करके सैलून खोलने की तैयारी में था। आरोपी तिवारी की गिरफ्तारी के उपरांत दिनांक 07.07.19 को सागर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सागर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सागर, करोनिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राजेश बंजारे, थाना प्रभारी सिविल लाईन रीता सिंह, थाना प्रभारी मकरोनिया उपमा सिंह, थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिंह, एवं थाना प्रभारी मोतीनगर और थाना प्रभारी केंट द्वारा रिमाण्ड पर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान अंकित तिवारी द्वारा उक्त घटना के अलावा अपने साथी निक्की, लाला उर्फ शाक्य एवं टिंकू नानादेव के साथ मिलकर गत वर्षों में हुई कई लूट की घटनाओं को कबूला, बहरहाल पुलिस और भी जानकारी जुटा रही हैं !

साथ ही SP ने टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की

टीम में- टीआई राजेष बंजारे, SI महेेंद्र धाकड़, SI गौरव तिवारी, ब्रजेश शर्मा ,आ हाकिम सिंह , आ मणिशंकर मिश्रा और साइबर सेल से आ.अमर तिवारी, आ. सौरव रैकवार ने अहम भूकिमा निभाई !

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top