बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म मौके पर मौजूद महिलाओं ने की प्रशव में मदद
मामला मप्र के दमोह जिले का हैं जब आज रविवार को सुबह 8:00 बजे एक महिला बस से अपने मायके पन्ना जिले के ग्राम जामुनदास जा रही थी तभी दमोह बस स्टैंड पर शौच क्रिया के लिए उतरी और सुलभ कंपलेक्स के पास महिला की डिलीवरी हो गई जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों की सहायता से प्रशव कराया गया और 108 को कॉल किया गया वहीं कुछ समय पश्चात 108 मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी अनुसार महिला का नाम इमरती आदिवासी पति राजकुमार आदिवासी निवासी गोला पट्टी बताया गया है जो अब जिला अस्पताल में भर्ती हैं !
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क दमोह के लिए मनीष साहू की रिपोर्ट