प्रेमिका से मिलने सागर से भोपाल पहुँचे युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

प्रेमिका से मिलने सागर से भोपाल पहुँचे युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

भोपाल, सागर–/प्रेमिका से मिलने सागर से शनिवार सुबह राजधानी पहुंचे युवक को देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दारौन उसकी मौत हो गई। मृतक को उसकी प्रेमिका सुबह बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंची थी। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके पैतृक शहर सागर भिजवा दिया गया, जहां उसका रविवार को अंतिम संस्कार हो गया।  पुलिस को प्रथमदृष्टा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को हिरासत में ले रखा गया है। पुलिस को हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सागर के विवेकानंद वार्ड निवासी पीयूष पिता पवन जैन (23) ग्रेजुएट था, जोकि अपने पिता के साथ चांदी के कारोबार को संभालता था। सागर निवासी शिवांगी पांडे (परिवर्तित नाम) से उसकी पुरानी पहचान थी। दोनों के बीच करीब पांच सालों से प्रेम संबंध थे। सागर से भोपाल आकर शिवांगी अशोका गार्डन इलाके में रह रही थी, जोकि इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। परिजनों को पीयूष और शिवांगी के संबंधों की जानकारी थी, जोकि संबंधों के विरोध में थे। शनिवार सुबह 11 बजे करीब पीयूष सागर से भोपाल पहुंचा। जोकि अशोका गार्डन स्थित शिवांगी के फ्लैट पर पहुंचा। जहां उसका सामना शिवांगी के नए प्रेमी फरजान से हुआ। रविवार तड़के शिवांगी दोस्तों की मदद से लहूलुहान पीयूष को लेकर हमीदिया पहुंची, उसने डॉक्टरों को बताया कि सीढ़ियों से गिरने से चोटें आई हैं। जहां डॉक्टरों के चैक करने के बाद पीयूष को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। रविवार दोपहर सागर में परिजनों ने पीयूष का अंतिम संस्कार किया। इधर, संदेह के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका शिवांगी और फरजान को हिरासत में ले रखा है।

टीआई उमेश यादव PS अशोका गार्डन का कहना हैं कि मामला संदिग्ध है, फिलहाल पूछताछ के लिए युवती और उसके एक प्रेमी को हिरासत में ले रखा है। डॉक्टरों ने जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने को कहा है। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क भोपाल

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top