प्यार धोखा और कत्ल का सनसनीखेज खुलासा

दिनांक 28/07/19 तड़के 03.30 बजे हमीदिया अस्पताल भोपाल से थाना अशोका गार्डन टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की पीयूष जैन पिता पवन जैन उम्र 20 साल नि. सागर नाम के युवक को उसके साथियों द्वारा सीढ़ियों से गिरने की चोट होने से उपचार हेतु मृत अवस्था में लाया गया है ।
भोपाल–/थाना अशोका गार्डन में मर्ग क्रमांक 30/19 धारा 174 दं.प्र.सं. का पंजीबद्ध कर जांच की गई, मृतक के शव को दिनांक 28/07/19 को पोस्टमार्टम हेतु जी.एम.सी.भोपाल भेजा गया घटना स्थल की वरिष्ठ एफएसएल अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया गया मृतक की पी.एम. रिपोर्ट आज दिनांक 29/07/19 को प्राप्त हुई जिसमें मृतक की मृत्यु सिर में आयी चोटों के कारण हृदयगति रुकने से होना लेख किया है डॉक्टर के द्वारा पी.एम.रिपोर्ट में मृतक को किसी कड़क, भोथरी एवं भारी वस्तु से सिर में मारकर हत्या करना लेख किया गया है मर्ग जांच के आधार पर अप. क्र. 462/19 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है। मृतक पीयूष जैन जिला सागर का रहने वाला है तथा घटना दिनांक को अपनी पूर्व प्रेमिका श्रीयांशी से मिलने अशोका गार्डन स्थित प्रगति नगर आया था, श्रीयांशी का मृतक के साथ लगभग 04 वर्षों से प्रेम संबंध था जो विगत 04-05 माह से दोनो में ब्रेक अप हो गया था। श्रीयांशी शादी पार्टियों में डांस करने का काम करती है तथा भोपाल आने पर अपने बॉय फ्रेंड अरजान के साथ उसके घर पर रहती है, घटना के संबंध में श्रीयांशी पाण्डेय और उस के बॉय फ्रेंड अरजान से विस्तृत पूछताछ की गई तो श्रीयांशी ने बताया कि घटना दिनांक को पीयूष उससे मिलने के लिये उसके घर भोपाल आया था पीयूष ने श्रेयांशी से इस बात को लेकर कि “वह उसको छोड़कर अरजान के साथ क्यों रहने लगीहै” झगड़ा किया था।

इस दौरान पीयूष ने श्रीयांशी को गाली गुफ्तार की थी अरजान और श्रीयांशी ने उसे समझाने की कोशीश की लेकिन पीयूष नहीं माना इसी दौरान अरजान ने घर में रखी गैंती का बेट निकालकर उसके सिर में पीछे की तरफ जान से मारने की नीयत से मार दिया जो पीयूष घटना स्थल पर ही खत्म हो गया। इसके बाद दोनो योजना बनाकर पीयूष को सीढी से गिरने की चोट आना बताकर हमीदिया अस्पताल ईलाज के लिये लेकर गये पूछताछ के आधार पर श्रीयांशी पाण्डेय एवं अरजान खान को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी
1 श्रीयांशी पुत्री स्व. श्रीकांत पाण्डेय उम्र 19 साल नि. भगवानदास मार्ग, बरिया घाट सागर हाल नि. नवाब कालोनी प्रगति नगर अशोका गार्डन भोपाल

2 अरजान खान पिता मकसूद खान उम्र 26 साल नि. म.नं. 130 कांग्रेस नगर कालोनी बैरसिया रोड़ भोपाल हाल नि. नवाब कालोनी प्रगति नगर अशोका गार्डन भोपाल ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top