सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा आपराधिक तत्व और अवैध शराब शस्त्र जुआ सट्टा आदि के विरूद्ध अभियान धडपकड एवं महिलाओं के ऊपर घटित अपराधो संबंधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
मप्र,सागर–/अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देश में थाना नरयावली में प्राप्त मुखिवर की सूचना पर थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर आनंद राज द्वारा टीम घटित की गई जिसमें कार्यवाही कर दिनांक 22/07/19 को आरोपी रनवीर पिता रामभजन यादव उम्र- 40 साल , संदीप पिता महेन्द्र शर्मा उम्र- 35 साल दोनो नि0 ग्राम सेमरा लेहरिया थाना नरयावली सागर एवं विजय प्रताप चढार पिता मंगल प्रसाद चढार उम्र- 22 साल नि0 रजवास थाना बांदरी सागर को ईशरवारा रोड के पास एक खेत में से जुआ खेलते पकडा..
जिनके पास से कुल 27020 रूपये तास के पत्ते और 4 मोटरसाईकिल जप्त की गई मौके से कुल 15 आरोपी फरार हो गये जिनके विरूद्ध नामजद थाना नरयावली के अपOक्र0 173/19 धारा 13 जुआ एक्ट , 109 ताहि0 पंजीबद्ध कर विवचेना मे लिया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के आदेशानुसार लागातर गठित टीम उनि0 आनंद राज, परि0 उनि) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्र0आर0 299 राधेश्याम मिश्रा , आर0 437 सतीश तिवारी , आर0 1413 संतोष तिवारी , आर0 735 नारायण कुमरे, आर0 1269 ब्रजलाल यादव , सै. देवीसिंह ठाकुर व भागवान सिंह थाना नरयावली पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की और सराहनीय कार्य किया है।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212