दि.16/07/19 के 15:54 दोपहर जबलपुर अटारी एक्सप्रेस मैं सागर से बीना मालखेड़ी स्टेशन के बीच रास्ते में महिला बोगी के अंदर महिला से हुई छेड़छाड़ एवं चैन स्नैचिंग की घटना में एफआरबी 17 बीना के स्टाफ ने समय पर पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा 03 आरोपियों को किया जीआरपी बीना के सुपुर्द l
बीना,सागर–/भोपाल कंट्रोल रूम को एक महिला ने सूचना दी गई कि,जबलपुर से चलकर अटारी की ओर जाने वाली जबलपुर अटारी एक्सप्रेस के महिला बोगी में कुछ पुरुष महिला बोगी के अंदर महिलाओ के साथ शराब पीकर छेड़खानी कर रहे हैं एवं चैन स्नैचिंग भी की है जिस पर विवाद हो रहा है ट्रेन खुरई स्टेशन निकल गई है अगला स्टेशन मालखेड़ी होगा सूचना पर भोपाल डायल हंड्रेड कंट्रोल से सागर डायल हंड्रेड कंट्रोल एवं एफआरवी 17 को दी गई सूचना 15:54 पर प्राप्त हुई सूचना पर एफआरबी 17 से स्टाफ आरक्षक 530 दीपक शुक्ला ,पायलट इरफान अहमद मौके पर रवाना होकर मालखेड़ी स्टेशन 6 मिनट का रिस्पांस टाइम लेते हुए 16:00 बजे मालखेड़ी स्टेशन पहुंचे एवं ट्रेन के महिला बोगी पर पहुंचकर कॉलर महिला से संपर्क कर तीनों आरोपियों को तत्काल अपनी अभिरक्षा में लिया एवं आरोपी 01.केशव पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी गोवारी जबलपुर नाका दमोह 02.मुकेश पटेल पिता श्यामल पटेल 27 वर्ष निवासी सिकंदर खेड़ा थाना रहली 03.रमलू पटेल पिता हेमराज पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी सिकंदर बरखेड़ा थाना रहली जिला सागर को अपनी अभिरक्षा में लेकर माय कॉलर पूनम पिता बलीराम हर बार 15 वर्ष पटेरा जिला दमोह एवं उसके भाई कालू अहिरवार पिता बलिराम हर बार पटेरा जिला दमोह को लेकर के थाना जीआरपी बीना पहुंचें जिन्हें जीआरपी बीना के सुपुर्द किया उपरोक्त महिलाएं दमोह से लुधियाना मजदूरी करने जा रही थी इनके साथ के पुरुष जनरल बोगी में बैठे हुए थे तभी सागर से उपरोक्त आरोपी दिल्ली जाने के लिए महिला बोगी में बैठ गए और घटना को अंजाम दिया !