ग्रीन सागर ग्रुप का पौधरोपण कार्यक्रम||SP ने कहा पर्यावरण के लिए जरूरी

सर गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर हुआ पौधा रोपण ग्रीन सागर ग्रुप ने लगाये पौधे इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक व अन्य आला अधिकारी थे मौजूद जिन्होंने भी किया पौधारोप
मप्र-सागर–/ पुलिस कंट्रोल रूम प्रांगण में हुआ पौधा रोपण जिसमें ग्रीन सागर ग्रुप और पुलिस अधिकारी थे मौजूद सबने लगाए पौधे और पौधे संरक्षण का संकल्प भी लिया
आज ग्रीन सागर ग्रुप ने पुलिस कंट्रोल रूम सागर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास व अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रीन सागर ग्रुप के ने सबके साथ पौधारोपण किया ,
सर हरीसिंह गौर विश्व-विद्द्यालय के स्थापना दिवस पर पीपल,बरगद,गुलमोहर,कदम के पौधों को रोपित किया या रोपण किया। उक्त पौधा रोपण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. टीकाराम जैन की स्मृति में किया गया तथा वृक्षों के सरंक्षण के लिए ट्ररी गार्ड दीपक सिंघई ने दान किये।
पौधा रोपण की शुरुआत विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुलिसअधीक्षक अमित साँघी ने की बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उप पुलिस अधीक्षक,आर आई पुलिस,टी आई सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने एक एक पौधा रोपित किया और उनके सरंक्षण का संकल्प लिया उनके साथ ग्रीन सागर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।
पौधा रोपण के बाद ग्रुप के सदस्यों ने पौधों को संरक्षित करने हेतु ट्रीगार्ड लगायें।
पौधा रोपण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस थानों में भी पौधरोपण कराने को कहा तथा श्री सांघी ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन हेतु अधिक से अधिक पौधा रोपित किये जाने चाहिये।
पौधारोपण के बाद ग्रीन सागर ग्रुप ने बताया कि ग्रुप का उद्देश्य पहले सागर और उसके आस पास के क्षेत्र को हराभरा करना है इसके बाद सागर जिले को हराभरा करेंगे और जरूरी हुआ तो जिले के बाहर भी पौधा रोपण करेंगे लेकिन पहले सागर को हरा भरा करना है।ग्रुप ने यह भी बताया कि अभी तक ग्रुप ने विश्व-विद्द्यालय खेल मैदान के आस पास,मनोरमा कालोनी की सड़क के किनारे ,विश्व-विद्द्यालय केम्पस तथा पीछे बाली रोड के किनारे एवं डिवाइडर तथा आस पास के क्षेत्रों में पौधा रोपित किये है और आज पुलिस कंट्रोल रूम में पौधा रोपित किये,आंगे शहर के सभी पुलिस थानों और स्कूलों में तथा सड़क के किनारे एवं शसकीय कार्यालयों जहाँ जगह होगी पौधा रोपित किये जायेंगे । ग्रुप पोधारोपित करने के बाद ट्री गार्ड द्वारा उनका संरक्षण करता है तथा समय समय पर देखरेख कर पानी आदि की व्यवस्था भी करता है।
पौधारोपण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास,नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर डी भारद्वाज,उप पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश दीक्षित,उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री संजय खरे,आर आई श्री रणजीत सिंह गोपाल गंज टी आई श्री हरीश यादव,मोतीनगर टी आई संगीता सिंह,सिविल लाइन टी आई रीता सिंह,महिला थाना प्रभारी नेहा गुर्जर, श्री आर पी चौबे सब इंस्पेक्टर,आर के एस चौहान सब इंस्पेक्टर,रामेश्वर यादव प्रधान आरक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रीन सागर ग्रुप की ओर से इंजीनियर आनंद तिवारी, दीपक सिंघई,डॉ धरणेन्द्र जैन,माधव भाई,श्याम तिवारी,नितिन शर्मा,डॉ अंशुल सिंह,मुकेश तिवारी,दीपक राजोरिया,मनोज श्रीवास्तव,भारत भूषण सिंह,अनिल दुबे,रत्नेश रावत,मिंटू तिवारी,अतुल मिश्रा,विमल जैन,राकेश विश्वकर्मा,अस्मत अली,नीलेश पवार,दीपेश सबलोक,उपस्थित रहें।
ख़बर का असर डॉट कॉम

9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top