इन बड़े मामलों का खुलासा कर टीआई आर्य बने जनता के हीरो

जिले की कानून व्यवस्था में एक टीआई की अहम भूमिका मानी जाती हैं और इस अहम भूमिका में काफी कम अधिकारी ही खरे उतर पाते हैं पर आज हम बात कर रहें एक ऐसे टीआई की जिन्होंने अपने थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी नीचे कर दिया साथ ही साथ ये टीआई जहां भी रह चुके हैं वहां अपनी छाप इसी तरह छोड़ते आये हैं.. फिर हाल आप नरसिंहपुर के करेली थाने का चार्ज बखूबी सम्हाले हैं और ताबड़तोड़ बड़े मामलों का एक के बाद एक खुलासा कर जनमानस का दिल जीत लिया..

नरसिंगपुर, करेली–/थाना करेली क्षेत्र अंर्तगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अमूल्य एवं अविस्ममरणीय योगदान रहने एवं लोकसभा चुनाव-2019 को अथक परिश्रम एवं कर्मठता से कार्य कर शांतिपूर्ण सम्पन्न करने और महिलाओं एवं बालिकाओं पर हुए आपराधिक प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने एवं थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत हत्या सहित मूंग से भरे ट्रक की लूट तथा सीमेन्ट से भरे मल्टी एक्सल ट्रक की चोरी का खुलासा एवं ग्राम बांसादेही से 9 बर्षीय गुमशुदा अपृहता बालिका को तत्परता से पतासाजी कर उसे दस्तयाव की जाकर उसको उसके मां एवं पिता को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी उल्लेखनीय कार्यो के फलस्वरूप नरसिंह,फारमर्स काप प्रोड्यूसर कपनी, नरसिंहपुर, नगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन करेली, कुचबंदिया गिहारा समाज मध्यप्रदेश एवं वफफ जमा मस्जिद कमेटी करेली, अखिल भारतीय गिहरा समाज जागृति परिषद नई दिल्ली और नगरपालिका परिषद करेली द्वारा पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, अनु. अधिकारी पुलिस नरसिंहपुर अर्जुनलाल उईके, थाना प्रभारी करेली नवल आर्य का सम्मान करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया गया एवं जिला पुलिस नरसिंहपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम में हेतु एवं अपराधियों की धरपकड़ में त्वरित कार्यवाही करने पर पुलिस कार्यवाही की सराहना करते हुए
शुभकामानएं दी गयी।

ख़बर का असर डॉट कॉम से गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top