जुआ सट्टा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तरह आज ख़ास पुलिस दल ने थाना केंट क्षेत्र में दविश देते हुए 29 आरोपियों सहित 51 हजार का बड़ा सट्टा पकड़ा
मप्र,सागर–/पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा चलाये जा रहें अवैध मादक पदार्थ और जुआ सट्टा पर लागातर सागर पुलिस कार्यवाई कर रही हैं आज शहरी थाना केंट क्षेत्र के क़बूला पुल के पास श्याम यादव नामक सट्टा किंग के यहां खास पुलिस दल पहुँचा तो हड़कंप मच गया
मामला– आज दिनांक 26/06/19 पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर साथ ही इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि श्याम यादव सदर क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े स्तर पर सट्टा संचालित कर
रहा है SP सांघी ने स्पॉट की जानकारी लेने अपने खास कर्मचारी सादी वर्दी में भेजें मौके पर ख़बर सही पाई गई जब तक कंट्रोल रूम में दविश का ब्लू प्रिंट बन चुका था तत्काल मौके पर सादी वर्दी में और पुलिस भेजी गई यहाँ बता दूँ पल पल की अपडेट ASP शहर राजेश व्यास, ASP विक्रम सिंह बीना, CSP भारद्वाज सागर टीम का नेतृत्व कर रहें थे विशेष टीम द्वारा केन्ट बेरियर के पीछे जब दबिश दी गई जहां पर आरोपी श्याम यादव और अन्य 29 आरोपियों को अवैध रूप से सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया जिसने पास से ₹ 51,71 5/- रूपये नगद, 18 मोबाइल, 2 केल्कूलेटर व सट्टा पर्ची 15 तख्ती, 40 टोकरी, 11 डब्बा 9 पेन, जप्ती की गई। तत्संबंध में थाना केंट में 4 क सट्ट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त दविश कार्यवाई में pSI अजय सिंह, आर. 1104 प्रहलाद, आर.853 शिवम कटारे, आर.15 प्रशांत व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212