कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
मप्र,सागर–/राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के पालन में अस्पताल का समय प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक किया गया जा चुका हैं जिसके चलते कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर में शनिवार को जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर आरएस पांडेय अपने कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित मिले,पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 22 लोगों के स्टाफ में एक मात्र स्टाफ नर्स मीनाक्षी रहांगडाले ही मौजूद थीं।श्रीमती नीलम जाटव एम् टी एस संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर अग्रिम हस्ताक्षर किए गए।इस संदर्भ में सी एम एच ओ द्वारा सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण में स्टाफ नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।