जब एक महिला आत्महत्या करने रेल्वे ट्रेक पर पहुँची कैसे बचाई FRV ने जान

जब एक महिला आत्महत्या के उद्देश्य से रेल्वे ट्रेक पर पहुंची, डायल-100 स्टाफ ने समझाइश देकर अस्पताल मे भर्ती कराया 

शिवपुरी–/दिनांक 06-06-2019 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी, थाना बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत बारई रोड पर रेल्वे ट्रेक पर एक महिला आत्महत्या करने के लिए लेट गयी है । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना बदरवास एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ मौके पर पहुँचकर महिला को ट्रेक से उठाकर शासकीय अस्पताल बदरवास मे भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारई रोड निवासी 28 वर्षीय सीता बाई ने बताया उसके पति आय दिन उसके साथ मारपीट तथा झगड़ा करता था ।आज भी पति ने महिला के साथ विवाद तथा मारपीट की है जिससे तंग आकार महिला आत्महत्या के उदेश्य से रेल्वे ट्रेक पर लेट गयी थी ।

जिसकी सूचना पर तत्काल डायल-100 एफ़आरवी को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 100 स्टाफ आरक्षक राजीव पटेलिया तथा पायलेट हर्षवर्धन द्वारा महिला को ट्रेक से उठाकर समझाइश दी , मारपीट मे महिला चोटिल थी जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल बदरवास मे भर्ती कराया गया । थाना बदरवास पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है ।

गजेंद्र ठाकुर 9302303212 ✍️

Scroll to Top