गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर निकली यात्रा का सागर में हुआ भव्य स्वागत

गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर निकली यात्रा का शहर में हुआ जगह जगह भव्य स्वागत

सागर–/सिख संगत द्वारा गुरु नानक जी के 550 प्रकाश पर्व पर देशभर में निकाली जा रही यात्रा का सागर पहुंचने पर स्थानीय लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर धर्म यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का ठंडे शरबत से स्वागत करते हुए पंज प्यारों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर नानक झिरा साहब बीदर से प्रारंभ हुई इस यात्रा के सागर पहुंचने पर शहर में जगह जगह स्वागत हुआ वही

कांग्रेस पार्टी ने भी शहर के ह्र्दयस्थल तीनबत्ती पर अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देशन में कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन के सामने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए गुरु के समक्ष शांति अमन चैन और भाईचारे की अरदास (प्रार्थना) की।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला तथा चक्रेश सिंघई राजाराम सरवैया दीनदयाल तिवारी आशीष ज्योतिषी सिंटू कटारे द्वारका चौधरी हनीफ ठेकेदार सुधीर जैन जाहिद ठेकेदार बिल्ली रजक रितेश राज गर्ग लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल प्रदीप जैन कुल्फी अजय अहिरवार, ओमप्रकाश पंडा समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने गुरु सेवा की यात्रियों का पुष्प वर्षा एवं ठंडे शरबत से स्वागत किया।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट

Scroll to Top